Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...आंख के 5 साल पुराने ट्यूमर का सफल ऑपरेशन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के अल रहमान हॉस्पिटल के नेत्र सर्जन डॉक्टर आसिफ रहमान ने आंख के अंदर हुए 5 साल पुराने ट्यूमर का सफल ऑपरेशन करके कीर्तिमान बनाया है । पीड़ित आफरीन के परिजनों ने डॉक्टर आसिफ का आभार जताया है ।


जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अल रहमान हॉस्पिटल मे नेत्र सर्जन डॉ आसिफ रहमान ने 5 साल पुराने आंख की पुतली के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन करके चिकित्सा जगत में एक कीर्तिमान स्थापित किया है । डॉ रहमान बताते हैं कि ऐसे ऑपरेशन आसान नहीं होते हैं, काफी क्रिटिकल होते हैं और सफल ऑपरेशन करने के लिए जज्बा एवं हौसला की जरूरत होती है ।


उन्होंने बताया कि मरीज के हौसले तथा ईश्वर की कृपा से ऐसे क्रिटिकल ऑपरेशन संभव हो पाते हैं। पीड़ित आफरीन बानो ने बताया कि उसने कई अस्पतालों में अपना इलाज कराया । यहां तक की लखनऊ के बड़े अस्पताल में भी संपर्क किया । सभी जगह डॉक्टरों ने ऑपरेशन की बात तो कही परंतु रोशनी बरकरार रहेगी या नहीं इसकी जिम्मेदारी नहीं ली । इसके बाद उसने अल रहमान हॉस्पिटल में संपर्क किया और डॉक्टर आसिफ रहमान ने उसके उम्मीद को बरकरार रखते हुए सफल ऑपरेशन कर दिखाया । आफरीन बानो तथा उसके परिजन डॉक्टर आसिफ रहमान का धन्यवाद अदा कर रहे हैं, वहीं इस उपलब्धि के लिए आम जनता द्वारा भी डॉक्टर रहमान को बधाई दी जा रही है । आपको बता दें कि बलरामपुर स्वास्थ्य व शिक्षा के मामले में पिछड़ा जनपद है और ऐसे जिले में इतने होनहार चिकित्सक के होने से निश्चित रूप से जनपद वासियो को काफी लाभ मिलेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे