अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सदर तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत कोयला में चिह्नित किए गए जमीन पर ही मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण किया जाएगा ।
बलरामपुर में हमें चाहिए विश्वविद्यालय अभियान के संयोजक सर्वेश कुमार सिंह ने 1 नवंबर को जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 को संशोधित करते हुए देवीपाटन मंडल में मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय, गोंडा के निर्माण को मंजूरी दे दी है। देवीपाटन मंडल के बलरामपुर जनपद की सदर तहसील अंतर्गत कोयलरा गांव में विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है और जमीनों की खरीद के लिए 16 करोड़ 58 लख रुपए का बजट भी जारी किया जा चुका है। विश्वविद्यालय का नामकरण "मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय", गोंडा होने के कारण इसके निर्माण स्थल को लेकर गोंडा व बलरामपुर के लोगों में भ्रांतियां पैदा हो गई है। इस संबंध में शासन स्तर के उच्च अधिकारियों से वार्ता की गई। उन्होंने बताया कि वार्ता के पश्चात यह कहने के लिए आश्वस्त हूं कि विश्वविद्यालय का निर्माण बलरामपुर जनपद में ही होना निश्चित है। इसलिए इस संबंध में किसी तरह की अफवाह व भ्रांतियों पर ध्यान देने की कोई आवश्यकता नहीं है। मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना बलरामपुर में ही होगी ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ