Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गन्ना किसानों को मिला दीपावली का तोहफा, जानिए क्या है पूरा मामला! दिवाली से पहले क्या मिला तोहफा



अर्पित सिंह 

गोंडा:जनपद के गन्ना किसानों को दीपावली का बड़ा तोहफा दिया गया है। बजाज चीनी मिल कुन्दरखी ने बकाया गन्ना मूल्य में से एकमुश्त 82 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को कर दिया है। यह पैसा सीधे कृषकों के खातों में भेज दिया गया है। जनपद के जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि चीनी मिल की ओर से 74 प्रतिशत भुगतान पूर्ण कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक यह भुगतान जनवरी तक होता था लेकिन, इस बार दीपावली से पहले ही करा लिया गया है। 

       बजाज चीनी मिल कुन्दरखी के यूनिट हेड पीएन सिंह ने बताया कि यह भुगतान पिछले पेराई सत्र में जनवरी 2023 तक की खरीद किए गए गन्ना का है। इस प्रकार अब पिछले सत्र का कुल 225 करोड़ में से 166 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है। इसके बाद मात्र 59 करोड़ रुपये का भुगतान शेष बचा है जो आगामी दिसम्बर 2023 के दूसरे सप्ताह में पूरा कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि उसके पश्चात वर्तमान नये पेराई सत्र का भुगतान प्रारम्भ कर दिया जाएगा। यूनिट हेड पीएन सिंह ने किसानों से अपील की है कि इस वर्ष वसन्तकालीन गन्ना बुवाई के लिए सभी कृषक अपना बीज रोककर रखें तथा अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करें। साथ ही, आगामी पेराई सत्र 2023-24 का अगले माह में प्रारम्भ होने वाले सत्र को निर्बाध गति से संचालित करने के लिए साफ सुथरे एवं ताजे गन्ने की अधिक से अधिक आपूर्ति करें।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे