खरगूपुर,गोंडा।विधायक ने छह किलोमीटर लंबे संपर्क मार्ग का शिलान्यास किया।काफी समय से ग्रामीणों की मांग को लेकर खरगूपुर चौरी परिहार मार्ग पर बढ़ई पुरवा और चतुर्भुजवा होते हुए आर्यनगर महराजगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क को विधायक के संस्तुति पर मंजूरी मिल गई।जिसका शिलान्यास चौरी परिहार में मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी और गिरिजा सिंह ने पूजन के बाद फीता काटकर किया।अवर अभियंता मनोज सिंह बताया कि छह किलोमीटर संपर्क मार्ग में4करोड़47लाख रुपये की लागत की स्वीकृति मिली है।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में विधायक ने राज्य व केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी।कार्यक्रम में आनन्द सिंह, सोहनलाल भारती,रवि प्रकाश तिवारी, राजेश सोनी,छोटू ओझा, दिनेश तिवारी ने भी अपने विचार रखे।इस मौके पर प्रधान अभय सिंह, विजय शुक्ला, रिंकू ओझा, गुड्डू शुक्ला,बाजा सिंह, राजेश सिंह,भानू चौबे, श्रीकांत तिवारी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ