आरडीआर पांडे
मनकापुर(गोंडा)।रफी नगर में स्थित विवाह वाटिका में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमयी भागवत कथा में व्यास गौरव शशांक कृष्ण कौशल जी महाराज ने कहा कि भागवत पुराण कथा के स्मरण मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
भगवान कृष्ण बचपन मे अनेक लीलाएं की थी।वह अपनी लीला से सभी का मन मोह लिया करते थे।नटखट स्वभाव के चलते यशोदा मां के पास हर रोज शिकायतें आती थीं।जिससे यशोदा उनको दंडित भी किया करती थीं।श्री कृष्ण ने द्वापर युग में बृजवासियों को इंद्र के प्रकोप से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत अपनी कनिष्ठ उंगली पर उठा लिया था। मोन्टी नटराजन ग्रुप के कलाकारों ने बाल लीला,माखन चोरी,गोवर्धन लीला,होली महोत्सव का सजीव झांकी प्रस्तुत किया।इस मौके पर शिवांश,रुद्राक्ष,श्री,दिव्यांश,नीशू रस्तोगी,राकेश कुमार,भूमि गुप्ता,आयशा शर्मा,भावना,अजय,केशव व यजमान बनारसी लाल साहू व उनकी पत्नी निर्मला साहू,बनवारी लाल साहू,पंडित रंग नाथ त्रिपाठी,जेपी शुक्ला,रईस अहमद,आदिल अहमद,सतीश कौशल,राहुल गुप्ता,अमरजीत गुप्ता,वैभब सिंह,गोपी हांडा,चेयरमैन दुर्गेश कुमार उर्फ बबलू सोनी,राज कुमार,त्रिभुवन गुप्ता,गणेश गुप्ता,महेश मोदनवाल,अजय अरोड़ा,राकेश अरोड़ा,मनोज जायसवाल आदि श्रोतागण मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ