रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा: अवैध कब्जे पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई का रुख करते हुए सरकारी जमीन के अवैध कब्जे की रिपोर्ट मांगी है। जांच टीम के पहुंचने के बाद अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया है। पहुंची टीम ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण पाया है, जिसकी रिपोर्ट अब जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।
धानेपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत डेबरीकला में खैरहवा मस्तानशाह के नाम वन विभाग अथवा अन्य खाली पड़ी जमीनों पर समुदाय विशेष के लोगों द्वारा धार्मिक गतिविधियों की आड़ में बड़े भू-भाग पर निर्माण कर अवैध कब्जा करने की शिकायत पर डीएम नेहा शर्मा ने संज्ञान लेते हुए जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की थी।
बताया जाता है कि धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र मुजेहना के ग्राम पंचायत डेबरीकलां में राबिया मेराजुल उलूम मस्तान शाह नाम से मदरसा संचालित किया जा रहा था। अल्पसंख्यक विभाग में रजिस्ट्रेशन लेकर मान्यता और इस मदरसे की जमीन तक सब कुछ संदिग्ध पाई गयी। जांच में पता चला कि शमसान के भूमि में मदरसा संचालित है।
जब मामले ने तूल पकड़ा तो राजस्व कर्मियो ने दाह संस्कार के लिए अन्य जगह चिन्हित करके विवाद खत्म कर दिया था। बताया जाता है कि मामले में गोंडा जिलाधिकारी नेहा शर्मा से प्रदीप कुमार शुक्ला ने शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की थी। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार सदस्यीए टीम गठित कर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी।
अधिकारियों ने की पैमाईश
गठित जांच टीम के सदस्य एसडीएम सुशील कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, रमेश चंद्र पड़रीकृपाल रेंज के वनक्षेत्राधिकारी, प्रशांत शुक्ला कुआनो रेंज वन क्षेत्राधिकारी, बकाउल्ला खान हल्का लेखपाल व राजस्व की टीम ने पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर पहुंच कर भूमि की पैमाइश की है।
बोले एसडीएम
एसडीएम सदर सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की पड़ताल में शमसान की आंशिक भूमि पर अवैध रूप से मदरसा संचालिता है। इसके साथ राजा जगदम्बिका पाल की निजी भूमि पर अवैध रूप से निर्माण करके मजार अथवा कई कब्रगाह बनाये गए है।
रोका गया निर्माण
एसडीएम ने बताया कि मौके पर नवनिर्माण होता पाया गया जिसे तत्काल रुकवाने का आदेश दिए जाने व अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया गया है। मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी। उनकी संस्तुति के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ