बीपी त्रिपाठी
खरगूपुर गोंडा। महिला के पति को गायब करने के मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर छः साल बाद तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है । आरोपियों में पति पत्नी व बेटी शामिल है।मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के माफी मनोहर जोत गांव का है।यहां न्यायालय के आदेश पर माधुरी देवी द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में कोतवाली देहात गोंडा क्षेत्र के ग्राम चिलबिला खत्तीपुर निवासी ननके उनकी पत्नी अनीता तथा पुत्री पूजा पर आरोप लगाया है कि उसके पति विपिन कुमार को करीब छः साल पूर्व बहला फुसलाकर कहीं ले गए और उन्हें गायब कर दिया।छः साल से उसका उसके पति से संपर्क नहीं हो पा रहा है। दर्ज कराए गए मुकदमे में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति के विषय में आरोपियों से जानकारी करने पर उसे मारा पीटा तथा जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता माधुरी देवी का आरोप है कि इस संबंध में स्थानीय पुलिस से लेकर पुलिस अधीक्षक को कई बार प्रार्थना पत्र दिए जाने के बावजूद आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई।पति के साथ किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए न्यायालय जेएम द्वितीय के यहां प्रार्थना पर देकर न्याय की गुहार लगाई,जहां न्यायालय ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना किए जाने का आदेश दिया।थाना अध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध 364,323,504,506 धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ