मनकापुर पुलिस की नाक के तले दिया जा रहा था जरायम पेशों को संरक्षण, एक गिरफ्तार
बारूद से बने उत्पादों की भारी बरामदगी पर स्थानीय सतर्कता इकाई पर भी उठ रही उंगलियां
पं बीके तिवारी
गोंडा।जनपद गोंडा के कोतवाली मनकापुर अंतर्गत थाने से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस की नाक के तले गोपनीय सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकार के साथ उप जिलाधिकारी ने अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ते हुए कुंतलों में बारूद से बनी सामग्री वह खुले में बारूद बरामद किया है।सबसे ताजुब की बात यह रही कि आखिर थाने से चंद कदमों की दूरी पर चल रहे जरायम पेसों में पुलिस की निगाह अभी तक क्यों नहीं पड़ी। यदि पड़ी तो कार्यवाही क्यों नहीं हुई?वहीं लोगों का आरोप है कि एक वर्ग विशेष के लोग ही इन बारुद के काले कारोबार में संलिप्त पाए जाते हैं,इसकी वजह क्या हो सकती है।
जबकि अभी पिछले साल ही नवाबगंज व जनपद गोंडा के छिटपुट स्थानो पर भी गोला बारूद के कारण बड़े-बड़े विस्फोट भी हो चुके हैं,लेकिन फिर भी पुलिस इन जरायम पेसों पर नज़र डालते डालते बंद कर लेती है। जिसके चलते भरे बाजार भीड़भाड़ इलाकों में घटनाएं घटित होती रहती हैं।और जिम्मेदार अपना पल्लू झाड़ कर बगल हो जाते हैं।
जनपद गोंडा के थाना कोतवाली मनकापुर अंतर्गत मनकापुर गोंडा संपर्क मार्ग पर थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक अर्ध निर्मित मकान की बिल्डिंग में बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस क्षेत्राधिकार व उप जिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन ने उक्त वेल्डिंग पर छापा मारा तो छापे में उम्मत अली पुत्र इरशाद अली 20 वर्ष व अफसर अली पुत्र इरशाद अली 25 वर्ष निवासी भिटौरा मनकापुर के यहां अवैध बारूद सहित गोला पठाखों का जखीरा बरामद किया है। उप जिलाधिकारी मनकापुर राजीव मोहन सक्सेना के साथ पुलिस क्षेत्राधिकार मनकापुर नवीना शुक्ला ने बताया कि 19 कुंतल 71 किलो 800 ग्राम अवैध पटाखे के साथ एक आरोपित उम्मत अली पुत्र इरशाद अली निवासी भिटौरा की गिरफ्तारी की गई है।तथा मौके से अफसर अली पुत्र इरशाद अली फरार हो गया। उन्होंने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है।तथा बरामद बारूद व बारूद से बने विस्फोटक पदार्थ को नष्ट करने की प्रक्रिया भी कराई जा रही है।लेकिन कस्बे में आम लोगों का यह प्रश्न है कि आखिर ऐसे में एक ही समुदाय वर्ग विशेष के लोग शामिल होते हैं इसका कारण क्या हो सकता है।और पुलिस ऐसी व्यवस्थाओं को अम्ली जामा पहनाने में विफल साबित होती है। जिससे बड़ी-बड़ी घटनाएं घटित होती हैं आखिर इसका जिम्मेदार कौन है।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ