दर्ज थी गुमशुदगी,सीओ समेत कई थानों की पुलिस की मौजूदगी में शव को पीएम के लिए गया भेजा
कमलेश
धौरहरा खीरी:धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक 30 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था मे रक्त रंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी जानकारी पाकर सीओ की अगुवाई में कई थानों की पहुचीं पुलिस व परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।इस दौरान परिजनों ने पुलिस से सोनू की हत्या करने वालों का पता लगाकर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।कोतवाली धौरहरा क्षेत्र मे शनिवार को नगर पंचायत धौरहरा के मोहल्ला बारिन टोला निवासी 30 वर्षीय युवक इसराईल उर्फ सोनू का रक्त रंजित शव मोहल्ला सरोजनी नगर में आम के बाग में मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पाकर सीओ प्रीतम पाल,कोतवाल दिनेश कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ परिजन तत्काल मौके पर पहुचे जहां की स्थिति देखकर सभी के होश उड़ गए। वही पुलिस ने घटना स्थल की बारीकी से जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक युवक एक दिन पहले से ही गायब था,जिसको लेकर परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी,पर किसी को यह अनुमान नहीं था कि सोनू की इतनी भयंकर तरीके से हत्या कर मौत के घाट उतार दिया जाएगा।
गला कटने के साथ हांथ पैर रस्सी से थे बंधे
बताया जाता है कि मृतक सोनू का पूरा गला कटा हुआ था व हाथ पैर रस्सी से बंधे थे। जिसको देख लोगों में यह भी चर्चा शुरू हो गई कि इतनी भयंकर तरीके से जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया वह बहुत ही ख़तरनाक़ होगा। इस तरह से हत्या करने के पीछे हत्यारे का मकसद क्या था फिलहाल यह तो वही जाने पर जब पुलिस हत्यारे को पकड़कर इसकी तह तक पहुचेगी तभी चौकाने वाली सच्चाई सभी के सामने आएगी। इस दौरान घटना स्थल पर मृतक के परिवारीजनों के साथ साथ धौरहरा सीओ प्रीतम पाल सिंह,कोतवाल दिनेश सिंह समेत क़स्बा चौकी प्रभारी रामजीत यादव,उप निरीक्षक योगेश कुमार,शखंधार,राजन आदि मौजूद रहे।इस बाबत सीओ प्रीतम पाल सिंह का कहना था कि छानबीन चल रही है। घरवालों के बयान लिए जा रहे हैं। जल्दी ही हत्या के रहस्य से पर्दा उठा देंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ