रमेश कुमार मिश्र
भूमाफियाओं ने साजिश करके महिला के नवाल्द भाई के पूरी प्रापर्टी को हड़प लिया। मामले में महिला ने डीएम व एसपी से गुहार लगाते हुए खुद को असली वारिस बताया है। भाई की 40 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है।
मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत तरबगंज तहसील क्षेत्र के उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के सेमरी कला गांव से जुड़ा हुआ।
गांव की रहने वाली जुलेखा बानो पत्नी मुसीबत ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे पिता ताहिर की तरबगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में प्रापर्टी है, जिसको गांव के गाँव के दबंग भू-माफिया गुमराह करके हड़प लेना चाहते है। जबकि पिता के प्रापर्टी की असली वारिस मैं हूँ। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिता ताहिर की दो संतान थी, जिसमे मेरे एक भाई मंगरे थे। भाई मंगरे की शादी नही हुई थी, वो नावलद थे। पिता की मृत्यु के बाद चल अचल सम्पति मंगरे के नाम हो गई, जिसके बाद मंगरे की भी मृत्यु हो गई। भाई के मृत्यु के बाद प्रापर्टी हमारे नाम होनी चाहिए थी, लेकिन गाँव के ही दबंग भू-माफिया गुमराह करके भाई की पूरी प्रॉपर्टी हड़प लेना चाहते है, जिसके लिए नये नये हथकंडे अपना रहे है। आरोप है कि मृतक भाई मंगरे के नाम से फर्जी मुकदमा भी लड़ रहे है, जबकि मंगरे की 40 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। महिला ने यह भी कहा है कि 20 वर्ष से मुकदमा दायर है, जो फर्जी है। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जब भूमाफियाओं को भनक लगी तो हमे घर से उठवा कर जान से मारने की धमकी देते हुए कहे कि तुमको एक भी विस्वा जमीन लेने नही दूँगा। मामले में पीड़िता ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई।
पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम गोण्डा नेहा शर्मा ने एसडीएम तरबगंज को जाँच कर कार्यवाही का निर्देश दिया है।
इस प्रकरण पर एसडीएम तरबगंज भरत भार्गव ने बताया की शिकायत मिली है, जाँच करवाई जा रही है, जाँच के बाद कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ