अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा जिला मुख्यालय के अवध पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओँ ने शनिवार को मेरी क्रिसमस धूम धाम से मनाया । विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को क्रिसमस के महत्व बतलाया । विद्यालय और शिक्षक ही एक आदर्श समाज का निर्माण करते हैं। सभी धर्म और दर्शन एवं महापुरुषों के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उन्हे महान लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रेरित किया जा सकता है। सभी धर्म के पैगंबर एवं महापुरुषों के जीवन दर्शन से समाज को नयी दिशा मिलती है और युग परिवर्तन क साथ साथ नवीन जीवन मूल्यों का निर्माण भी होता है।
ईशा मशीह के जन्मोत्सव का भी अपना महत्व है। ऐसे महान आत्माओं ने दुनिया को नया दर्शन देकर मानवता पर बहुत उपकार किया है। अवध पब्लिक स्कूल की निदेशिका उर्मिला शुक्ला, वन्दना सिंह, नीना मोदी, श्रद्धा श्रीवास्तव, नीलम सोनी,आराधना पांडेय,रेखा शर्मा, शाक्षी त्रिपाठी, शाक्षी कसौधन, राधा दुबे ,एवं वैभव शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किया। सौमित्र शुक्ला डायरेक्टर अवध पब्लिक स्कूल ने सभी को क्रिसमस की शुभ कामना दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ