अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के बलरामपुर चीनी मिल गेट पर बुधवार को प्रमुख सचिव (गन्ना) द्वारा गठित जांच दल द्वारा मिलगेट पर स्थापित कांटों का निरीक्षण किया गया ।
20 दिसंबर को को प्रमुख सचिव द्वारा गठित जांच दल के अध्यक्ष सहायक चीनी आयुक्त-गोण्डा रणजीत कुमार निराला, उमानाथ तिवारी एवं प्रेमशंकर सिंह की संयुक्त टीम ने मिलगेट पर स्थापित तौल कांटों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान तौल कांटो की शुद्धता एवं यार्ड में पानी पीने हेतु नल, शौचालय व अन्य व्यवस्थाओं को सही पाया गया । निरीक्षण मे गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा हुआ पाया गया । सहायक चीनी आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि यार्ड में समय-समय पर पानी का छिड़काव करते रहें, ताकि धूल मिट्टी से किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो । निरीक्षण के समय चीनी मिल के महाप्रबंधक (गन्ना) श्याम सिंह, सहायक महाप्रबंधक (गन्ना) अरूण श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक (गन्ना) संजय सिंह, गेट इंचार्ज प्रकाश जोगी आदि अधिकारी, कर्मचारी तथा कृषकगण मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ