अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना रेहरा बाजार क्षेत्र में बुधवार को अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को ठोकर मार दी ।दुर्घटना में दोनों बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई । पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेज दिया है तथा मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
पीडित नकछेद निवासी सोमरहा के मजरा रतनपुर थाना रेहराबाजार ने 20 दिसंबर को बताया कि मेरा 29 बर्षीय पुत्र मृतक रामपाल गाँव के ही मृतक बाबूलाल उर्फ मँगरे 41वर्ष के साथ बाइक से बुधवार पूर्वाह्न लगभग 11:30 बजे अपने गाँव रतनपुर से रेहरा बाजार गये थे । रेहराबाजार - उतरौला मार्ग पर महतिनिया गाँव के पास उतरौला के तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक चालक मृतक रामपाल व बाइक के पीछे बैठा मृतक बाबूलाल उर्फ मंगरे को रौद दिया जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी । सूचना पर परिजन द्वारा 108 एम्बूलेंस से पी एच सी रेहराबाजार ले जाया गया, जहाँ डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया । प्रभारी चिक्तसाधिकारी डाक्टर उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि रामपाल व बाबूलाल को 108 एम्बुलेंस से पी एच सी पर लाया गया था । दोनो ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया था । एसएसआई एस एन राय ने बताया कि लाश को पी एम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ