पं बीके तिवारी
गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने गोंडा का चार्ज ग्रहण करने के बाद पुलिसिंग को देखते हुए जनपद के दो पुलिस क्षेत्राधिकारियों के गैर जनपद स्थानांतरण होने के बाद खाली चल रही दो सर्किलों में पुलिस उपअधीक्षकों की नई तैनाती की है।
बताते चले कि विगत दिनों जनपद गोंडा के पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर नवीना शुक्ला व पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज संजय तलवार का गैर जनपद स्थानांतरण होने के बाद दोनों सर्किल रिक्त चल रही थी। उसी दरमियान पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल का भी ट्रांसफर हो गया।लेकिन विगत दो दिन पहले ही जनपद में पधारे पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिसिंग की व्यवस्था के मद्दे नजर दोनों पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्किलों में तैनाती करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर के पद पर राजेश कुमार सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकार तरबगंज के पद पर सौरभ वर्मा को भेज कर बड़ा संदेश दिया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ