Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भतीजे ने चाचा, चाची और चचेरी बहन को चाकू मार कर किया घायल, गंभीर दशा में रिफर



रमेश कुमार मिश्रा 

सनकी भतीजे ने अपने चाचा चाची और चचेरी बहन को चाकू से मार कर घायल कर दिया। परिवार के अन्य सदस्यों ने घायल अवस्था में तीनों घायलों को बेलसर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय के लिए रिफर कर दिया।

पीड़िता के पुत्र ने दूरभाष पर क्राइम जंक्शन से बात करते हुए बताया कि आरोपी उसके चाचा का लड़का अपराधी किस्म का है, छोटे-मोटे अपराध करते रहना उसके स्वभाव में शामिल है। अपने इसी कारनामों के कारण से वह जेल भी जा चुका है। आए दिन गाली गलौज भी किया करता था, जिसकी शिकायत कई बार चौकी पर भी कर चुके हैं। लेकिन पुलिस उसे डांट फटकार लगा करके छोड़ देते थी। 

क्या है पूरा मामला 

पुरानी रंजिश में दबंग ने विपक्षी के घर पहुंच कर चाकू से हमला कर दिया, बीच बचाव के लिए दौड़ी पत्नी को भी चाकू मार कर लहूलुहान कर दिया, माता-पिता का बचाव करने के लिए पुत्री भी आगे बढ़ी दबंग ने उसको भी चाकू मार कर घायल कर दिया। मामले में पीड़ित महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है।

मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत तरबगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव का है। गांव की रहने वाली रीना देवी पत्नी चुनमुन ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के रहने वाले विपक्षी विनोद कुमार पुत्र सियाराम ने पुरानी रंजिश की बात को लेकर शनिवार देर शाम पति चुनमुन पुत्र खुशियाल को जान से मारने की नीयत से गले पर चाकू से वार कर दिया। जिससे पति का गला काफी गहराई तक कट गया है। तभी वह अपने पति को बचाने के लिए दौड़ी, जिस पर भी विपक्षी ने जानलेवा हमला बोलते हुए चाकू से वार कर दिया। माता-पिता का बचाव करने के लिए बेटी टुनटुन भी सामने आई आरोपी ने टुनटुन को भी मुँह व गाल पर चाकू मार कर घायल कर दिया। रोने चिल्लाने व हल्ला गुहार की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तब विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गया।

परिजनों और गांव वालों के मदद से तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायल दोनों महिलाओं को घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई, वही पीड़ित चुनमुन की स्थिति गंभीर होने के कारण से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां इलाज जारी है।

मामले में पीड़िता के शिकायती पत्र पर तरबगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।


 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे