मोना व प्रमोद का रंग लाया प्रयास, बाबा घुइसरनाथ धाम में रीवर फ्रंट को मिले दो करोड़ | CRIME JUNCTION मोना व प्रमोद का रंग लाया प्रयास, बाबा घुइसरनाथ धाम में रीवर फ्रंट को मिले दो करोड़
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मोना व प्रमोद का रंग लाया प्रयास, बाबा घुइसरनाथ धाम में रीवर फ्रंट को मिले दो करोड़



 सांगीपुर के भैरवन धाम के विकास की भी जगी आस, आगणन के पश्चात पर्यटन विभाग जारी करेगा धनराशि

अभय शुक्ला 

लालगंज,प्रतापगढ़। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के प्रयास से सई नदी तट पर निर्माणाधीन रीवर फ्रंट की करोड़ों की लागत की परियोजना के जल्द पूर्ण होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। वहीं क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रस्ताव पर सांगीपुर भैरवन धाम के लिए सौंदर्यीकरण के लिये लाखों रूपये की कार्ययोजना को हरी झंडी भी मिली है।आगणन के पश्चात शासन इसके लिये एक करोड़ रुपए की अनुमानित धनराशि अवमुक्त करेगा।जिले के सांगीपुर इलाके में स्थित पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से करोड़ों की पर्यटन से जुड़ी विकास की परियोजनाएं धाम की चमक लिए हुए हैं। विधायक मोना तथा सांसद प्रमोद तिवारी ने शासन में बाबा धाम में सई नदी तट पर मंदिर से पुल तक करोड़ों की लागत से खूबसूरत रीवर फ्रंट के तहत परियोजना शुरू कराई है। इस परियोजना के निर्माण कार्य के बीच परियोजना के अवशेष कार्य के लिए विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा शासन में शेष धनराशि अवमुक्त किए जाने को लेकर प्रयास जोर-शोर से किया गया। विधायक मोना के प्रयास से पहली जनवरी को शासन के अनुसचिव संजीव कुमार श्रीवास्तव की ओर से जारी शासनादेश में रीवर फ्रंट के निर्माण को पूर्ण कराए जाने के लिए दो करोड़ चार लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई। इसके तहत पहली किस्त के तहत शासन ने रीवर फ्रंट के लिए 40 लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त भी कर दिया। लाखों की शेष धनराशि अवमुक्त हो जाने के बाद अब शीघ्र ही बाबा धाम में सई नदी के तट पर लखनऊ के गोमती नदी पर बने रीवर फ्रंट की तरह श्रद्धालु यहां की खूबसूरती देख सकेंगे। इसी तरह क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में एक और प्राचीन शिव मंदिर भैरवन बाबा के लिए भी प्रयास रंग लाया है। विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रस्ताव पर भैरवन बाबा मंदिर से जुड़े विकास के लिए पर्यटन विभाग ने एक करोड़ रुपए की अनुमानित धनराशि स्वीकृत किए जाने की कवायद तेज की है। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक दिनेश कुमार के द्वारा जारी परिपत्र में विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा भैरवन बाबा धाम के लिए पर्यटन विकास के लिए एक करोड़ रुपए खर्च किए जाने का आंगणन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे यहां के सौंदर्यीकरण के लिए शीघ्र उक्त धनराशि अवमुक्त की जा सके। बाबा घुइसरनाथ धाम तथा भैरवन बाबा में पर्यटन विकास से जुड़ी योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत होने की जानकारी पाकर श्रद्धालुओं के चेहरे पर प्रसन्नता देखी गई। पर्यटन विकास की परियोजना के बावत शासन की ओर से निर्गत परिपत्रों की जानकारी रविवार को यहां मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ला की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे