अर्पित सिंह
गोंडा।किसान के बेटे ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा पास कर लेखपाल के पद पर नियुक्त हुआ है।इस समय वह साउथ रेलवे मुंबई में पद पर कार्यरत है।खरगूपुर क्षेत्र के विकासखंड रुपईडीह के ग्राम पंचायत तेंदुआ चौखड़िया निवासी किसान कृष्ण कुमार शुक्ल का बेटा विष्णु प्रकाश शुक्ल ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा पास कर लेखपाल के पद पर नियुक्त हुआ है।उनके पिता कृष्ण कुमार शुक्ल ने बताया कि वह बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि का था।उसने जून 2023 में साउथ रेलवे महाराष्ट्र में इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में ज्वाइन की थी।उसने रामदेव प्रसाद शुक्ला बालिका इंटर कॉलेज इटियाथोक से 2015 में हाई स्कूल,शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज से 2017 में इंटरमीडिएट व शक्ति स्मारक संस्थान दुल्हिनपुर बलरामपुर से 2017 में स्नातक की परीक्षा पास की थी।उसकी नियुक्ति पर राम उददुर वर्मा,अश्वनी मौर्य,प्रेम प्रकाश, सूरज मिश्रा,राम किशोर पाण्डेय सहित टामसन इंटर कालेज गोंडा के प्रधानाचार्य व अध्यापकगण ने बधाई दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ