सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गौमाता नंदिनी के भव्य व विशाल एतिहासिक मंदिर का उद्घाटन कर मनाया जन्मदिन | CRIME JUNCTION सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गौमाता नंदिनी के भव्य व विशाल एतिहासिक मंदिर का उद्घाटन कर मनाया जन्मदिन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गौमाता नंदिनी के भव्य व विशाल एतिहासिक मंदिर का उद्घाटन कर मनाया जन्मदिन



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा ।कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह के जन्मदिन पर जनपद के सभी विधायकों व नौ जनपद के करीब हजारो लोगों ने उनके आवास व नंदिनी मंदिर, महाविद्यालय पर पहुंच कर जन्मदिन की बधाई देते नजर आये।

जैसा कि मालूम है कि कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह का जन्मदिन हर साल की तरह इस बार भी दिव्य और भव्य तरीके से लोगों ने मनाया वैसे आमतौर पर सांसद के जन्मदिन को करीब 15 दिनो  से लोगों द्वारा उनके आवास. आफिस सहित विभिन्न स्थानों पर केक काटकर व सोशल मीडिया माध्यम से बधाईयाँ दे रहे हैं पर इस बार के जन्मदिन पर सांसद ने नंदिनी नगर महाविद्यालय के प्रांगण मे गौमाता नंदिनी का एक भव्य व विशाल एतिहासिक मंदिर का उद्घाटन कर  जनता के लिए सौपा इस मौके पर अयोध्या के संत और महंतो की टोली सुबह से ही मंदिर मे हवन पूजन सहित अन्य आवश्यक पूजा पाठ मे जुटी रही वही सोमवार सुबह सांसद के पैतृक आवास पर तरबगंज भाजपा विधायक प्रेमनराय पांडेय अशोकपुर गांव प्रधान पवन सिंह सहित तमाम लोग भोर मे पहुंचकर सांसद को जन्मदिन की बधाई दी। करीब चार घंटे के इस बधाई के बाद सांसद अपने आवास से निकल कर नंदिनी नगर महाविद्यालय के तरफ काफिले के साथ निकले जहा रास्ते मे रघुनाथपुर महंगूपुर तरबगंज रोड पर जगह जगह लोगों ने भव्य स्वागत किया नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह ने हजारो लोगों साथ नगर की सीमा पर 51 किलो के माला पहनाकर सांसद का जोरदार स्वागत किया वही नगर के विभिन्न स्थानों पर पर नगर व्यापारी सूरज लाल गुप्ता सभासद विनोद कुमार उर्फ पंडित सोनी राजेश गुप्ता सहित हजारो लोगों ने जोरदार स्वागत किया ब्लाक सामने प्रधान परसापुर कुलदीप सिंह नवाबगंज गिर्द प्रधान प्रतिनिधि डा संजय दुबे ने अपने अपने सैकड़ों लोगों साथ स्वागत किया सांसद आवास पर पूर्व कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने अपने सहयोगियों जनार्दन प्रसाद तिवारी सूर्य लाल दुबे विधायक प्रतिनिधि मनकापुर वेदप्रकाश दुबे सहित तमाम लोगो साथ माला पहनाकर स्वागत किया ।इस स्वागत बाद नंदिनी नगर महाविद्यालय के प्रांगण में गौमाता नंदिनी की दिव्य मंदिर का उद्घाटन सांसद ने किया तत्पश्चात महाविद्यालय में आयोजित प्रतिभा सम्मिलित होकर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित मेधावियो को बाइक व अन्य पुरस्कार से सम्मानित किया इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य डा बीएल सिंह डा देवानंद तिवारी डा सुनील तिवारी डा शत्रुध्न सिंह अमरेंद्र सिंह डा अजय मिश्रा डा गौरव श्रीवास्तव जीतेन्द्र झा सुल्तान सिंह सतीश सिंह सोनू सिंह रंजीत सिंह छोटकउ सिंह मोनल सिंह प्रधान सतीया संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला रामबहादुर चौहान आनंद पांडेय चिंतामणी तिवारी जितेंद्र तिवारी राजाराम यादव रंजीत कुमार विनोद सिंह इलियास जैनुल आबदीन रज्जन पांडेय दुर्गा सिंह नवी अहमद शहबाज इंद्रभूषण पाठक दुर्गेश पांडेय अखिलेश त्रिपाठी संतोष कुमार उर्फ कक्के पांडेय के के यादव मनीष पाठक चौखडिया, अखंड सिंह रिशू श्रीवास्तव रिशू सिंह लालजी सिंह सत्येंद्र श्रीवास्तव रतनदेव तिवारी पिंकू शुक्ला गिरजाशंकर पांडेय अंकित सिंह बाबूलाल शास्त्री अभिषेक पांडेय राहुल तिवारी कुलदीप पांडेय संजय श्रीवास्तव श्रीमणि श्रीवास्तव सहित हजारो लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com