पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के ढेमवा मार्ग पर रविवार की अपराह्न 2 बाइक सवार आपस में आमने सामने टकरा गए दो चालक हालत गंभीर स्थानीय लोगों की तत्परता के चलते दोनों चालकों को मेडिकल कालेज अयोध्या रेफर किया गया।
मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के ढेमवाघाट मार्ग पर रविवार की अपरहान महंगूपुर गांव निवासी सोहनलाल अपनी पत्नी नीलम के साथ बाइक से घर आ रहा था। पति पत्नी गांव की सीमा पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने लापरवाही पूर्वक जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी दोनों मोटरसाईकिलो का अगला हिस्सा टूटकर चकनाचूर हो गया तथा बाइक सवार सभी लोग सडक पर गिर गये तथा दोनो बाइक चालकों को इस घटना मे गंभीर चोटें आयी। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सीएचसी पहुँचाया गया जहा पर डाक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों युवकों को चिकित्सा के लिए अयोध्या रेफर कर दिया। वही महिला का इलाज नगर के ही एक निजी अस्पताल में चल रहा है। दूसरे बाइक सवार की पहचान मनीष बरवार निवासी डुमरीयाडीह के रूप में हुई है।इस घटना के बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि घटना की जानकारी नही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ