Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...शिव महापुराण कथा का छठवां दिन



         श्री राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े अनसुने पहलू


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद गोंडा मे 7 फरवरी को श्रीचतुर्भुजी नाथ मंदिर ग्राम चतुर्भुजवा, महादेवा कला में चल रही श्री शिवमहापुराण कथा अमृत के षष्ठम दिवस की कथा कथाव्यास पूज्य संत, पूर्व भाजपा सांसद, वशिष्ठ पीठाधीश्वर श्री अवधधाम डॉ रामविलास दास वेदांती के श्रीमुख से सम्पन्न हुई। कथा के षष्ठम दिवस में भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे और पूरे भाव से श्री शिवमहापुराण का श्रवण करते रहे । कथा वाचक डॉक्टर वेदान्ती ने कहा कि भगवती पार्वती जी की तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें अपनी प्राप्ति का वरदान दिया । भगवती पार्वती की तपस्या आज तक की सबसे कठोर तपस्या मानी जाती है । भगवान शिव ने सप्त ऋषियों को भगवती पार्वती की परीक्षा लेने के लिए भेजा । सप्त ऋषियों और नारद जी ने पार्वती जी को बहुत समझाया कि शिव सर्प लपेटे रहते हैं, कपड़े नहीं पहनते, रहने को घर नहीं, खाने के लिए व्यवस्था नहीं, लेकिन हजारों वर्षों की भगवती की तपस्या को कोई डिगा न सका।


साथ ही महाराज ने नारद के गुणों का वर्णन करते हुए कहा कि नारद जी के उपदेश के फलस्वरूप ही राक्षस कुल में प्रहलाद का जन्म हुआ जिससे उसका कुल पवित्र हो गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयोजक पीठाधीश्वर संत राघवेश दास वेदांती, संघ के जिला प्रचारक आकाश, पूर्व विधायक नन्दिता शुक्ला, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर डॉक्टर धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, वरिष्ठ भाजपा नेता राम कृपाल शुक्ला, सत्यव्रत ओझा मण्डल अध्यक्ष इटियाथोक सत्यव्रत ओझा, मण्डल अध्यक्ष खरगूपुर सोहनलाल भारती, रामानंद तिवारी, जिला अध्यक्ष मजदूर संघ गोण्डा, बृजमोहन मिश्रा पूर्व प्रधान, भाजपा नेता संतोष घनश्याम शुक्ला, भाजपा नेता विजय शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण तिवारी, ग्राम प्रधान सिंघवापुर अरविंद पाठक, विजय ओझा प्रधान पूरे पण्डित, दिलीप बाबा व रामजी चतुर्वेदी प्रधान कठौवा सहित बड़ी संख्या गणमान्य नागरिक तथा सनातन प्रेमी में श्रोता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे