Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गौरीफंटा बॉर्डर पर कवच आउटपोस्ट की स्थापना



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी। भारत नेपाल स्थित गौरीफंटा बार्डर पर पुलिस चौकी पर बनाए गए कवच आउटपोस्ट का बुधवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। कवच आउट पोस्ट से अब बार्डर पर पैनी नजरें रखीं जाएंगी और आउटपोस्ट पर कैमरे लगाने के बाद सीमा की सुरक्षा पहले से बेहतर ढंग से की जा सकेगी।

बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एसपी गणेश प्रसाद साहा दोपहर दो बजे गौरीफंटा बार्डर पर पहुंचे। इस दौरान गौरीफंटा पुलिस चौकी में बनाई गई कवच आउटपोस्ट का एसपी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। एसपी ने कहा कि इस आउटपोस्ट से 24 घंटे बार्डर की निगरानी रखने का काम किया जाएगा, कैमरे लगवाए जाएंगे और हर आने जाने वालों पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा नेपाल से आने वाले नागरिकों को भी अगर किसी प्रकार की दिक्कतें आती हैं तो वह कवच आउट पोस्ट में आकर अपनी समस्या रखेगा, जिसको भी दूर करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक को किसी प्रकार से दिक्कतें नहीं आने दी जाएंगी और बार्डर की सुरक्षा पूरी तरह से पैनी रखने का काम आउट पोस्ट के जरिए किया जाएगा। इस दौरान गौरीफंटा कोतवाल अवधेश कुमार यादव समेत एसएसबी के अधिकारी, जवान व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे