Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी।श्री गुरू गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। पहले दिन दौड़, लंबी कूद, चक्का फेंक समेत कई प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें कालेज के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

श्री गुरू गोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में बुधवार से दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज पलिया के प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आचार्य धनुषधारी द्विवेदी मौजूद रहे। खेल प्रशिक्षक संदीप अवस्थी व सुखवंत सिंह ने प्रतियोगिताएं आयोजित कराईं। मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं में खेल भावना को विकसित करने के उद्देश्य से मार्चपास्ट की सलामी ली। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सूर्यप्रकाश शुक्ला व संचालन क्रीडा प्रभारी डा. वसीम खान ने किया। इस दौरान वरिष्ठ सहायक विश्राम, कनिष्ठ सहायक आकर्ष विश्वकर्मा, अजय कुमार यादव, नवीन, धोखेराम, परविंदर समेत महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे