Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज :स्कूल के बच्चों को चिड़िया घर व अम्बेडकर पार्क लखनऊ की कराई सैर



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

 नवाबगंज गोंडा। सरकारी विद्यालय के बच्चे भी कुछ जुनूनी शिक्षक शिक्षिकाओं के वजह से वह सब कुछ करने, देखने,सीखने व बनने में प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की बराबरी ही नहीं कर रहे बल्कि आगे बढ़ते हुए अपना भविष्य संवार रहे हैं। इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर की प्रधानाध्यापिका वन्दना पटेल में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए जुनून व संकल्प देखने को मिल रहा है। स्वयं व बच्चों के तमाम उपलब्धियों के साथ ही आज अपने स्कूल के चालिस छात्र छात्राओं का स्वयं के खर्च से लखनऊ के चिड़ियाघर, अम्बेडकर पार्क के साथ ही अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया। इससे बच्चे बहुत उत्साहित दिख रहे थे। चिड़ियाघर में रिया, कुमकुम,रिशा, अनीशा,सौरभ, मुकेश, निखिल, खुश्बू, अर्चना आदि बच्चों ने जिराफ़, गैड़ा, हिरन, बारहसिंगा, शेर, चीता, तेंदुआ, भालू, खरगोश , लोमड़ी आदि को पास से देखकर बहुत खुश हुए। किताबों में जिन जन्तुओं को देखकर बच्चों में जिज्ञासा पैदा होती थी।काश इन जानवरों को हम पास देख पाते उनकी हशरत पूरी हुई। शिक्षिका वन्दना पटेल से जब पूंछा गया कि आज तो स्कूल खुले थे फिर आप कैसे बच्चों को घुमाने लाईं।इस पर उन्होंने बताया कि बाकायदा विभाग से लिखित परमीशन प्राप्त करके फिर हम शैक्षिक भ्रमण पर आए। शिक्षिका के इस निःस्वार्थ व्यक्तिगत प्रयास की प्राचार्य/एडी बेसिक अतुल कुमार तिवारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद यादव भूरि भूरि प्रशंसा की।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे