पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।पहली गांव मे नौनिहाल बच्चों के लिए बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण में ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है इस काम के बाबत स्थानीय लोगों की माने तो पीली ईंट तो बानगी है अगर ठीक से जांच की जाए तो ब्लाक के अन्य गांवो मे बने आंगनबाड़ी केंद्र और बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र भी अनियमितता के शिकार हैं। इस गांव के आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण मामले मे एडीओ पंचायत मनोज गुप्ता ने बताया कि सचिव से जानकारी कर ही कुछ बता सकते हैं। आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण मे गांव के सचिव व प्रधान से भी बात करने का प्रयास किया गया पर बात नही हो पाया है।
केन्द्र व प्रदेश सरकार जहा भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस निति पर काम करने का लगातार दावा और प्रयास कर रही है वही क्षेत्र के पहली गांव मे प्रधान और सचिव सहित अन्य जिम्मेदार लोगों को कोई ठोस फर्क नही पड रहा है ताजा मामला पहली गांव के दलपतपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बन रहे आंगनबाड़ी केंद्र का है आंगनबाड़ी केंद्र बने इसके लिए प्रधान व सचिव ने गांव के नौनिहालों के लिए प्रयास कर आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए बजट ले आये तो गांव के लोगों को आस जगी की गांव के नौनिहालों को अब किराये के कमरे मे बैठकर आंगनबाड़ी स्तर के काम आसानी से होगे पर निर्माण काम शुरु होते ही जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड कर सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के उल्ट निर्माण मे अनियमितता करने पर उतारु है। इस निर्माण के बाबत जब स्थानीय लोगों से बात की गई तो पहले किसी ने तो मुंह नही खोला पर जब नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण सहित अन्य सरकारी योजनाओं को जिम्मेदार पलीता लगा रहे हैं पर कोई भी इसे रोकने का ना तो प्रयास कर रहा है और ना ही रोका जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण मे लगे मेट और मजदूरों को प्रधान और ठेकेदार तक का नाम और मोबाइल नंबर तक नही मालूम है। इस निर्माण मे हो रही अनियमितता को लेकर एडीओ पंचायत मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि जानकारी नही है सचिव से बात कर ही कुछ बता सकते हैं। हैरत की बात है कि एडीओ कौ सचिव का नाम भी नही मालूम है। इस केन्द्र के निर्माण मे करीब आठ लाख रुपये लगे होने की जानकारी लोग दे रहे पर कोई भी कैमरे के सामने से कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ