Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज: बैठक कर विकास पर की गई चर्चा



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

 नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के लिए सभी का सहयोग जरुरी है कोई भी  गांव विकास से अछूता ना रहे इसके लिए आप सभी जुटे और आवश्यकताओ की जानकारी दे उक्त बात ब्लाक प्रमुख अरुंधती सिंह ने ब्लाक सभागार मे क्षेत्र पंचायत की बैठक मे बताया बैठक मे करीब 15 करोड़ रुपये की बजट पर चर्चा की गई संचालन बैठक का संचालन भानू प्रताप सिंह ने किया। 

विकास खंड के सभागार मे वर्ष 2024 - 25 की क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बोर्ड बैठक ब्लाक प्रमुख अरुंधती सिंह की अध्यक्षता मे हुआ इस बैठक मे मनरेगा अन्तर्गत करीब 14 करोड़ रुपये से काम कराने तथा राज्य वित से करीब एक करोड़ रुपये तथा केन्द्रीय वित से 58 लाख रुपये से टाइल का काम कराने का प्रस्ताव पास हुआ। क्षेत्र पंचायत की बैठक की शुरुआत ब्लाक प्रमुख अरुंधती सिंह का क्षेत्र पंचायत सदस्यों व उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक  प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र के हर गांव मे विकास हो इसके लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जागरूक होकर आगे आना होगा मनरेगा अन्तर्गत करीब 14 करोड़ रुपये से काम होगा वही केन्द्रीय वित्त से टाइल का काम कराने के लिए करीब 50 लाख रुपये तथा राज्य वित से करीब एक करोड़ रुपये की धनराशि पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों से चर्चा की गई जिस सदस्यों ने मेज थपथपाकर प्रमुख का आभार जताया। आंगनबाड़ी सीडीपीओ रमा सिंह ने आंगनबाड़ी के आवश्यक काम और योजनाओं पर माग रखी जिसपर प्रमुख ने काम कराने का आश्वासन दिया। बैठक दौरान युवा प्रधान जितेंद्र तिवारी अनिमेष सिंह रिशू सिंह चिंतामणी तिवारी सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भी प्रमुख का स्वागत किया, बैठक का संचालन प्रमुख प्रतिनिधि भानू प्रताप सिंह ने किया। बैठक मे बीडीओ विजयकांत मिश्रा एडीओ पंचायत मनोज कुमार गुप्ता प्रधान प्रतिनिधि अजय उर्फ रुस्तम चौहान संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला धनीराम रामबहादुर चौहान रज्जन पांडेय राजाराम यादव रंजीत कुमार विनोद सिंह इलियास जैनुल आबदीन नवी अहमद शहबाज इंद्रभूषण पाठक दुर्गेश पांडेय विनोद चौहान पंचमराम गिरधारी लाल चौहान श्याम बाबू शुक्ला राधेश्याम उर्फ रग्घू यादव सुभाष यादव विष्णु कुमार यदुनंदन यादव संत कुमार यादव अनिल सिंह कुलदीप सिंह शोभाराम व क्षेत्र पंचायत सदस्य किट्टू तिवारी कुंदन चौहान देवमणि पांडेय सत्यम सिंह राजू गुप्ता शनि सिंह  सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे