अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 6 मार्च को एमएलके महाविद्यालय में रोवर्स एवं रेंजर्स के प्रवेश एवं निपुण के पांच दिवसीय जांच शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः काल योग से की गई। तत्पश्चात प्रभात फेरी के बाद झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर रेंजर प्रभारी डॉ आकांक्षा त्रिपाठी, रोवर प्रभारी डॉक्टर पी एन पाठक, सिराजुल हक तथा अन्य कई शिक्षक मौजूद थे ।
प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे के नेतृत्व में, रेंजर प्रभारी डॉक्टर आकांक्षा त्रिपाठी एवं रोवर प्रभारी डॉक्टर पीएन पाठक की देखरेख में दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया । शिविर में मौजूद सभी रोवर्स एवं रेंजर्स को सिराजुल हक ने सेवा धर्म की शपथ दिलाई । दीक्षा कार्यक्रम मे प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे ने सभी रोवर्स एवं रेंजर्स को स्कार्फ पहना कर तथा मिठाई खिलाकर दीक्षा प्रदान की। रोवर्स एवं रेंजर्स को कई वर्गों में बांट दिया गया । हर टोली का नाम महापुरुषो के नाम के आधार पर रखा गया ।
प्रमुख टोलियों मे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम टोली ग्रुप लीडर विनोद कुमार गुप्ता, अहिल्याबाई टोली ग्रुप लीडर सोनी मिश्रा, प्रतिभा पाटिल टोली ग्रुप लीडर दीक्षा त्रिपाठी शामिल थे । इसके पश्चात सभी रोवर्स एवं रेंजर्स की इन टोलियों ने अत्यंत कम संसाधनों में केवल बांस और रस्सी की सहायता से टेंट, झूले मचान, पुल बनाए ।
इस निर्माण कार्य का निरीक्षण एएस ओ सी स्काउट एंड गाइड अवनीश शुक्ला, जिला सचिव मोइनुद्दीन सिद्दीकी, प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडे तथा मुख्य नियंता पी के सिंह ने किया । सभी ने रोवर्स एवं रेंजर्स के इस कार्य की अत्यधिक प्रशंसा की।
निरीक्षण के उपरांत मां सरस्वती की प्रार्थना से समापन समारोह की शुरुआत हुई जिसमें आए हुए आगंतुकों का स्वागत माला एवं स्कार्फ से किया गया । महाविद्यालय की छात्रा रिया गुप्ता ने सरस्वती जी की अर्चना नृत्य के माध्यम से की तथा स्वागत गीत (संगीता कुरील एवं सोनी मिश्रा) ने अतिथियों का स्वागत किया । विजेता रोवर्स एवं रेंजर्स को अतिथियों द्वारा मेडल पहनकर सम्मानित किया गया ।
प्राचार्य जी ने सभी रोवर्स एवं रेंजर्स के कार्यों की अत्यंत प्रशंसा की तथा पंचदिवसीय शिविर के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर आकांक्षा त्रिपाठी एवं रोवर प्रभारी डॉक्टर पी एन पाठक को बधाई दी एवं आए हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण चौरसिया, विनोद गुप्ता, पूनम चौहान, संगीता कुरील, भास्कर मौर्य, अवधेश सिंह सहित अन्य कई रोवर्स एवं रेंजर्स का विशेष योगदान रहा।











एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ