अधिवक्ताओं ने जिला जज से मिलकर समस्याओं से कराया अवगत
अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। जिला जज अब्दुल शाहिद ने बुधवार को स्थानीय सिविल न्यायालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि मण्डल ने भी जिला जज से मुलाकात कर समस्याओं की उन्हें जानकारियां प्रदान की। लालगंज के दीवानी वार्ड में स्थित सिविल न्यायालय में दोपहर बाद जिला जज अब्दुल शाहिद अचानक आ पहुंचे। जिला जज ने सबसे पहले अदालती कामकाज पर पैनी नजर डाली। इसके तहत उन्होनें सिविल तथा फौजदारी वादों के निस्तारण को लेकर प्रगति को जांचा परखा। जिला जज ने सिविल जज अरविन्द सिंह को लोक अदालतो की तरह सुलह समझौते के आधार पर छोटे मोटे वादों को तत्परतापूर्वक निस्तारित कराए जाने को कहा। जिला जज ने निरीक्षण के दौरान परिसर में निर्मित न्यायिक कक्षों को भी सुसज्जित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होने न्यायालय कक्ष, अभिलेखागार तथा कार्यालय में पत्रावलियों के रखरखाव की भी जानकारियां ली। उन्होने परिसर में साफ सफाई के प्रबन्ध को व्यवस्थित बनाए जाने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सिविल जज के कक्ष में अधिवक्ताओं ने संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में शिष्टाचार भेंट की। अधिवक्ताओं ने सांगीपुर तथा लालगंज थाना क्षेत्र के फौजदारी वादों को लालगंज में सुनवाई के निर्देश जारी करने की मांग उठायी। वहीं लीलापुर थाना क्षेत्र के भी क्षेत्राधिकार को लालगंज किये जाने के साथ निर्मित अदालती कक्षों में न्यायिक प्रक्रिया शुरू कराए जाने का जिला जज से अनुरोध किया। आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व अनिल त्रिपाठी महेश तथा शहजाद अंसारी ने जिला जज को बुकें भेंटकर अधिवक्ताओं की ओर से सम्मानित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने न्यायालय परिसर में वादकारी कक्ष के लिए सांसद निधि से अवमुक्त धनराशि के निर्माण में प्रयोग हेतु अनुमति दिलाये जाने के बाबत पत्रक भी सौंपा। इस मौके पर संजय ओझा, रमेश पाण्डेय, जान्हवी प्रताप सिंह, उमेश नारायण तिवारी, आशुतोष सिंह, अरूण सिंह, नीलेश सिंह, आरबी सिंह, पवन गौतम, विशाल पुष्पाकर आदि अधिवक्ता रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ