Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

अनुशासन तथा ध्येय के प्रति सफलता का युवा बनाये लक्ष्य:इं. पूर्णाशु ओझा



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित सरस्वती विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि इं. पूर्णाशु ओझा तथा आचार्य राम अवधेश मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। शिविरार्थी छात्रा रंजना देवी, फलक अग्रहरि एवं तनु गौतम ने मां सरस्वती की मनमोहक वंदना प्रस्तुत की। वही छात्रा स्वाती गुप्ता, सलोनी त्रिपाठी व आरती सिंह ने स्वागत गीत से समां बांधी। स्वागत भाषण में डा. आशुतोष शुक्ल ने शिविर के ध्येय पर प्रकाश डाला। बतौर मुख्य अतिथि इं. पूर्णाशु ओझा ने कहा कि छात्र एवं छात्राओं को अनुशासन के मार्ग पर चलकर अपने लक्ष्य को निर्धारित करना चाहिए। उन्होने कहा कि परिश्रम तथा संकल्पबद्धता से ही जीवन की सफलता निहित हुआ करती है। अध्यक्षता करते हुए आचार्य रामअवधेश मिश्र ने नशाखोरी एवं छुआछूत व कुप्रथाओं को दूर करने की सीख दी। वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने वैश्विक परिवेश में भारतीय मेधा की सफलताओं का बखान किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रमाधिकारी द्वितीय एवं वरिष्ठ साहित्यकार डा. अम्बिकेश त्रिपाठी ने किया। एनएसएस के कार्यक्रमाधिकारी इकाई प्रथम डा. धर्मेन्द्र बहादुर सिंह ने सप्त दिवसीय शिविर की कार्ययोजना प्रस्तुत की। आभार प्रदर्शन डा. रजनीश पाण्डेय ने किया। इस मौके पर डा. नीता त्रिपाठी, डा. सीमा सिंह, डा. रजनी सिंह, राजेश सिंह, डा. दिवाकर नाथ शुक्ल, दुर्गेश विश्वकर्मा, मौजूद रहे। वहीं प्राचार्य डा. अमित सिंह ने शिविर के सफल आयोजन को लेकर मंगलकामना प्रकट की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे