Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

एसडीएम ने धाम में प्रबन्धों का लिया जायजा, हर हर महादेव से गुंजयमान होगी बाबा नगरी



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में आज गुरूवार से तीन दिवसीय उन्तीसवें राष्ट्रीय एकता महोत्सव का आगाज होगा। महाशिवरात्रि की शाम क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के विशेष प्रयास से उन्तीसवें महोत्सव में जानी मानी भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह व पार्श्वगायक रवि त्रिपाठी का विशेष जलवा दिखेगा। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी महोत्सव की पहली शाम कलाकारों की स्वयं हौसला आफजाई भी करेंगे। नामचीन कलाकार अपनी अपनी कलाओं की बेहतरीन प्रस्तुतियां देगे। आठ व नौ मार्च को विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर लोगों में खासी उत्सुकता देखी जा रही है। बुधवार को आयोजन के एक दिन पहले बाबा धाम में प्रशासनिक तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया गया। एसडीएम प्रवीण द्विवेदी ने बाबा धाम पहुंचकर तैयारियों को देखा। बाबा घुइसरनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने भी एसडीएम के निरीक्षण के दौरान प्रबन्धों को लेकर सुझाव दिये। एसडीएम ने मुख्य मंदिर के साथ सांस्कृतिक रंगमंच तथा सई घाट व गंगा सागर का निरीक्षण कर यहां साफ सफाई व सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध सुनिश्चित बनाए जाने के निर्देश दिये। महाशिवरात्रि को लेकर बाबा धाम में आज गुरूवार की शाम से ही श्रद्धालुओं का जमघट दिखेगा। श्रद्धालुओं के रैनबसेरा को लेकर शाम को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुतियां होंगी। सीओ रामसूरत सोनकर ने भी महोत्सव को लेकर सुरक्षा प्रबन्धों का जायजा लिया। सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, खण्ड विकास अधिकारी इंदु प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व प्रधानाचार्य सुधाकर पाण्डेय, आशीष उपाध्याय, आदि को भी महोत्सव को लेकर तैयारियों में मशक्कत करते दिखे। वहीं एकता महोत्सव को लेकर बाबा धाम लकदक हो उठा दिखा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे