डी कुमार
गोंडा। वन विभाग की टीम ने जंगल में चोरी करते हुए जंगली सागौन के पेड काटते हुए एक चोर को मौके पर ही धर दबोचा। इस हादसे में चार लोग फरार हो गए हैं। वन दरोगा की तहरीर के अनुसार, तीन नामजद और दो अज्ञात चोरों के खिलाफ एफ आईआर दर्ज किया गया है।
सादुल्लाहनगर रेंज के ऐलनपुर जंगल में मंगलवार की रात, वन दरोगा कैलाश नाथ शुक्ल और उनके सहायक गुरूबचन गस्त कुछ लोगों की चोरी करते हुए आवाज सुने। उन्होंने तुरंत कार्रवाई की और चोरों को गिरफ्तार किया। एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने अपना नाम सत्येन्द्र कुमार वर्मा बताया। उसके साथ चाचा हरिश्चन्द्र वर्मा और उसके साथी भाग गए हैं। वन दरोगा की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने चोरों को चोरी, मालबरामदगी, और वन अधिनियम के तहत आरोपित किया है। एक आरोपी को जेल भेज दिया गया है और बाकी की तलाश जारी है।
मौके से काटे गए पेड की कीमती लकड़ी को वन चौकी ऐलनपुर में संग्रहित किया गया है। एक आरोपी को कोतवाली में सौंप दिया गया है और अन्य की खोज जारी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ