Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...आर्य बीर दल ने मनाया बोध शिवरात्रि



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालये के ओम भवन पर महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर वेद मंत्र पाठ के बीच हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । हवन पूजन के उपरांत बैठक करके नव वर्ष उत्सव के तैयारी पर चर्चा की गई ।



8 मार्च को बोध शिवरात्रि पर ओम भवन में प्रातः काल आर्य वीरों द्वारा हवन पूजन किया गया तथा उतरौला में दोपहर में शोभायात्रा निकाली गई । मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश शुक्ल ने बताया कि शिवरात्रि को ही महर्षि दयानंद शिवलिंग पर चढ़ते हुए चूहों को देखकर सच्चे शिव की खोज करने के लिए निकल पड़े थे और कठोर तपस्या करके सच्चे शिव को प्राप्त कर लिया था । उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में आर्य समाज इस दिवस को बोध शिवरात्रि के रूप में मनाता है । विशिष्ट अतिथि डॉ. दिनेश कुमार मिश्रा ने महर्षि दयानंद के उपकारों को गिनाते हुए भारतीय नव वर्ष पर विशेष प्रकाश डाला ।


आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के प्रचार मंत्री अशोक आर्य ने बताया कि महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती वर्ष को राष्ट्रव्यापी स्तर पर मनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत वर्ष 12 फरवरी को दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में स्वयं प्रथम आहुति देकर बहुत बड़े समारोह का शुभारंभ किया तथा इस वर्ष 12 फरवरी को महर्षि की जन्म भूमि टंकारा में आयोजित विश्व आर्य सम्मेलन में अपना ऐतिहासिक उद्बोधन देकर समापन किया। इसके अतिरिक्त स्वयं अध्यक्ष और गृह मंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री तथा आर्य समाज के पदाधिकारियो को नामित सदस्य बनाकर सरकारी गजट भी जारी कर दिया जिसके तहत पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रम चलाए गए। आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री जी की मंशा को पूरा करने के लिए बृहद कार्यक्रम बनाया और प्रदेश के 40 प्रमुख स्थानों पर 200 कुंडीय यज्ञ, ऋषि चर्चा सम्मेलन तथा आर्य वीर- वीरांगनाओं को प्रशिक्षित करके शौर्य प्रदर्शन का कार्यक्रम संपन्न कराया ।सौभाग्य से आर्य वीर वीरांगनाओं के शिविर का प्रारंभ डीएवी इंटर कॉलेज बलरामपुर से ही हुआ और प्रदेश के सभी प्रमुख 40 स्थान पर कार्यक्रम संपन्न होने के साथ नव वर्ष उत्सव पर बलिदानी पार्क ओम भवन बलरामपुर में अथर्ववेद परायण यज्ञ के साथ जिसका समापन किया जाएगा । नव वर्ष उत्सव का शुभारंभ 31 मार्च को शाम 5:00 बजे देवीपाटन मंदिर महंत मिथलेश नाथ योगी की अध्यक्षता में जनपद के संत महंत, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी तथा मीडिया के बंधु मिलकर करेंगे। उद्घाटन के अवसर पर वेद वेदांग विद्यापीठ गुरुकुल धनपतगंज के संस्थापक आचार्य शुचिषद मुनि अपनी ब्रह्मचारी- ब्रह्मचारिणी टीम के साथ वेद की विविध विधाओं में वेद मंत्र पाठ करेंगे, बिजनौर से आए हुए अंतर्राष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता आचार्य विष्णु मित्र वेदार्थी जी अथर्ववेद परायण यज्ञ कराएंगे तथा पीलीभीत से आई हुई आर्य वीरांगना शशि आर्या जी सुमधुर भजन प्रस्तुत करेंगी। इसके बाद सुबह शाम ओम भवन में नव वर्ष आगमन चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 9 अप्रैल 2024 तक उपरोक्त कार्यक्रम चलता रहेगा । उद्घाटन अवसर पर ही महाराजा बलरामपुर जयेंद्र प्रताप सिंह, हनुमानगढ़ी बलरामपुर महंत महेंद्र दास, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर आरती तिवारी के प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा, विधान परिषद सदस्य सकेत मिश्र, गैंसड़ी के पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह "शैलू", निवर्तमान बलरामपुर सदर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह "धीरू, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, आईएएस गुरु डॉ. डीपी बाजपेई, पूर्व कमिश्नर उत्सवानंद मिश्र, अंबेडकर चौराहा तुलसी पार्क के एक गुप्त दानी तथा औद्योगिक क्षेत्र भगवतीगंज के एक गुप्त दानी के सौजन्य से बनवाई गई भगवान परशुराम, आचार्य चाणक्य और महर्षि दयानंद की मूर्तियों का अनावरण भी किया जाएगा। विदित हो कि विधायक कैलाश शुक्ल, विधायक पलटू राम तथा नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरू सिंह के सौजन्य से पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, चंद्रशेखर आजाद और सरदार भगत सिंह की मूर्तियां गत वर्ष ही स्थापित हो चुकी है। लोकसभा चुनाव के बाद महर्षि दयानंद की यादगार में एमएलके डिग्री कॉलेज से भंडार खाना जाते हुए ओम भवन जाने वाली सड़क के मोड पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर "महर्षि दयानंद मार्ग" का शिलालेख तथा सदर विधायक बलरामपुर "महर्षि दयानंद स्मृति द्वार" बनवाएंगे। इस अवसर पर मीडिया कर्मियो को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वामी ओमानंद, अरुण कुमार शुक्ल, सत्य प्रकाश शुक्ल, पीयूष, सुधांशु, शुभंकर व शिवम् उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे