Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा :ट्रक में कोयला लोड करते समय पोकलैंड मशीन में लगी आग, ऑपरेटर ने कूदकर बचाई जान



पं श्याम त्रिपाठी 

गोंडा: नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से उतरे कोयले को ट्रक में लोड कर रही पोकलैंड मशीन में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगते ही मशीन ऑपरेटर ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते पूरी मशीन आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गई।


आग बुझाने का प्रयास:


जेसीबी और प्रेशर ट्रक के माध्यम से पोकलैंड मशीन पर कोयला गिराकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो:


पोकलैंड मशीन में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आसपास दिखाई पड़ रहा है कि पोकलैंड मशीन धूं धूं कर जल रही है। पोकलैंड मशीन में लगे आग को अन्य मशीनों के माध्यम से ढेर सारा कोयला आदि इकट्ठा डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता है लेकिन सफलता नहीं मिलती है।


घटना का विवरण:


नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा शिवदायलगंज रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से उतारे गए कोयले को ट्रक में पोकलैंड मशीन के माध्यम से लोड किया जा रहा था। लोड करते समय अचानक पोकलैंड मशीन में आग लग गई। आग लगते ही मशीन ऑपरेटर ने कूदकर अपनी जान बचाई।


आग लगने का कारण:


आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।


नुकसान:


इस घटना में पोकलैंड मशीन पूरी तरह जलकर खाक हो गई है।


अग्निशमन यंत्र:


नवाबगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि पोकलैंड मशीन में अग्निशमन यंत्र रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।


अन्य जानकारी:


इस रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 4-5 मालगाड़ी से कोयले आते हैं।

इन कोयलों को पोकलैंड मशीनों के माध्यम से उतारकर कटरा शिवदायलगंज रेलवे स्टेशन पर स्टोर किया जाता है।

बड़े-बड़े ट्रैकों के माध्यम से इन कोयलों को पोकलैंड मशीन से लोड करके बजाज हिंदुस्तान पावर प्लांट कुंदुरखी भेजा जाता है।

इन कोयलों के माध्यम से बिजली का उत्पादन करके उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई किया जाता है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे