BALRAMPUR...विद्यालय में बच्चों को ऑनलाइन जानकारी | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...विद्यालय में बच्चों को ऑनलाइन जानकारी
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...विद्यालय में बच्चों को ऑनलाइन जानकारी

Top Post Ad



 






अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 11 मार्च को को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज बच्चों को ऑनलाइन स्मार्ट क्लास के माध्यम से कक्षा-नर्सरी, एल0के0जी एवं यू0के0जी0 के छात्र-छात्राओं को ‘‘फल तथा उसके महत्व‘‘ को बताया गया। वार्षिक परीक्षा समाप्त होने के बाद बहुत से बच्चें घरो मे अपने माता-पिता का कहना नही मानते तथा संतुलित आहार एवं फलो का का सेवन नही करते।


इसी समस्या को देखते हुए ऑनलाइन क्लास के माध्यम से मौसमी फलों के महत्व को कक्षा अध्यापिका अर्चना श्रीवास्तव के माध्यम से बच्चांं को समझाया गया। ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से अध्यापिका अर्चना श्रीवास्तव ने फलों की जानकारी देते हुए उसके महत्व एवं उपयोग के बारे में बताया कि जैसे-आम तथा पपीता में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है। लीची, बेल में विटामिन सी पाया जाता है। बच्चों को यह भी बताया गया कि कीवी फल दुनिया की सबसे ताकतवर फल है। इस फल के सेवन से आँखो से सम्बन्धित बीमारिया खत्म होती है तथा जोड़ों के दर्द तथा शरीर के अन्य दर्द खत्म होते है तथा पाचन तंत्र को ठीक रखता है एवं सेब में एन्टीऑक्सीडेंट, विटामिन एवं फाइबर सहित अन्य पोषक तत्व होते है। जो बच्चे फल खाना नही पंसद करते थे वे सभी लाइव क्लास में अपने अभिभावकों से फलो की मांग करके फल खाने की इच्छा प्रकट की तथा अपने शिक्षकों-शिक्षिकाओं से वादा किये कि वे रोज एक फल का सेवन करेगें। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को बताया कि हमे हमेशा सस्ते एवं सीजनल फल का सेवन भरपूर मात्रा में करना चाहिए, और अपने शरीर को चुस्त-दुरूस्त तथा दिमाग को स्वस्थ रखता है। ऑनलाइन क्लास लेने के लिए विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने कक्षा अध्यापिकाओं तथा छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशंसा की तथा विद्यालय के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय, सहित अध्यापिका पूनम चौहान, नीलम श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव एवं रेशू तिवारी उपस्थित रहीं।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com