ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। रविवार को सरयू डिग्री कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन, स्वच्छता जागरूकता पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने टोलियों में ग्राम सुदिया और मोहनपुर में स्वच्छता अभियान चलाया और ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व की जागरूकता दी।
दूसरे सत्र के बौद्धिक कार्यक्रम में अनुशासन और नैतिक मूल्यों के विकास पर आधारित गोष्ठी का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरबी सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वयंसेवियों को बताया कि हमारा जीवन परोपकार और मानवता की सेवा के लिए समर्पित होना चाहिए। प्राध्यापक डॉक्टर शैलेंद्र बहादुर सिंह ने स्वयंसेवियों को समझाया कि वे आदर्श मानकर अपने से बड़ों की सीख लें और उनके दिशा-निर्देश का पालन करें।
इस बौद्धिक कार्यक्रम में स्वयंसेवी संतराम मौर्य, अलका तिवारी, जैनब खान, अंशु सिंह, श्वेता सिंह, और सूरज मौर्य ने अपने विचारों को साझा किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के व्यवस्थापक अशोक सिंह, प्राध्यापक जगन्नाथ तिवारी, त्रिपुरारी दुबे, ओपी सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, डॉ. संजय सिंह, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, प्रेम कुमार तिवारी, पवन कुमार मिश्र, रवी सिंह, उमेश पाठक, सुरेंद्र सिंह, यदुनाथ पांडे, अनुराग सिंह, शिवकुमार मौर्य, प्रवेश कुमार, बृजेश सिंह, राहुल श्रीवास्तव, और मार्शल स्टालिन आदि अध्यापक उपस्थित रहे। आगामी दिन के कार्यक्रम की रूपरेखा को कार्यक्रमाधिकारी ममता मिश्रा और विजय यादव ने बताकर कार्यक्रम को समाप्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ