Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रधान पति व पूर्व प्रधान पति में चले लात मुक्के, लाठी डंडे



गोंडा:पंचायत भवन में हो रही बैठक के दौरान वर्तमान प्रधान पति व पूर्व प्रधान पति भिड़ गए, जिसमें जमकर मारपीट हुई, लात मुक्के चले। दोनों पक्षों के लोगों को चोट आई। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के दोपहर धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत विश्वम्भरपुर के वर्तमान प्रधानपति व पूर्व प्रधान पति के मध्य बैठक के दौरान वर्चस्व की दीवार खड़ी हो गई। दोनों पक्षों में कहा सुनी शुरू हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर मारपीट पर आमादा हो गए, जमकर लात मुक्के थप्पड़ चले। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों को मामूली चोटे आई हैं।

प्रधान पति का आरोप

विश्वम्भरपुर गांव के वर्तमान प्रधान पति सत्य प्रकाश तिवारी पुत्र मातादीन तिवारी ने धानेपुर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि बुधवार के दोपहर पंचायत भवन चकबन्दी के सम्बन्ध में ग्रामीणों के साथ बैठक चल रही थी, तथा उनके मंतव्य लिए जा रहे थे। इसी दौरान भूत पूर्व प्रधान पति रणवीर सिंह पुत्र हीरा सिंह, कर्ण सिंह पुत्र जगदम्बा सिंह, राज्य वर्धन सिंह पुत्र जगदम्बा सिंह व कुछ अज्ञात लोग से फर्जी हस्ताक्षर करवाने लगे। बैठक में उपस्थित चन्द्र प्रकाश तिवारी, प्रदीप शुक्ला, आनन्द शुक्ल व अन्य लोगो के विरोध करने पर गाली गलौज व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दिए । मारपीट के दौरान चन्द्र प्रकाश तिवारी, प्रदीप शुक्ला व आनन्द शुक्ला को चोटे भी आई है। 

पूर्व प्रधान के पक्ष का आरोप

विश्वम्भरपुर गांव के रहने वाले सत्य वर्धन सिंह का आरोप है कि ग्राम सभा के पंचायत-भवन में चकबन्दी विभाग की मीटिंग में गए थे। जहां पर मौके के प्रधान के भाई चकबंदी न होने के पक्ष में थे। लल्ला तिवारी पुत्र मातादीन तिवारी , ननकऊ तिवारी पुत्र मातादीन तिवारी, आनन्द कुँवर पुत्र श्री नरायन उर्फ ननके, बब्बू शुक्ल पुत्र रक्षाराम शुक्ल से कहासुनी हुई। जिसके बाद विपक्षी गाली गलौज करते हुए हाथापाई, मुक्का, थप्पड़ व लाठी-डंडा से प्रहार कर दिए। विपक्षियों ने बड़े पिता जी पर भी हमला किया है।

मामले में दोनों पक्षों के शिकायती पत्र पर धानेपुर पुलिस ने मारपीट, गाली गलौज, जान माल की धमकी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे