अभय शुक्ला
लालगंज-प्रतापगढ़। सरस्वती विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन मंगलवार को यहां समारोह से हुआ। पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा और पुलिस उपाधीक्षक रामसूरत सोनकर ने तीनों इकाईयों के शिविर के समापन समारोह का शुभारंभ किया। छात्राओं ने समारोह में सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया और राष्ट्रीय एवं सामाजिक जागरूकता से जुड़े कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि सीईओ रामसूरत सोनकर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य और लक्ष्य को जीवन में महत्व दिया। उन्होंने छात्रों को साइबर क्राइम से बचने के लिए भी जागरूक किया। समापन समारोह का संचालन कार्यक्रमाधिकारी द्वितीय ईकाई डा. अम्बिकेश त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रमाधिकारी डा. धर्मेन्द्र बहादुर सिंह ने सप्त दिवसीय शिविर की प्रगति की जानकारी दी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अमित सिंह ने शिविरार्थियों सहित कार्यक्रमाधिकारियों की मेहनत और निष्ठा की सराहना की। कार्यक्रम का संयोजन डा. रजनीश पाण्डेय, डा. वीना सिंह, डा. रविकांत कौशल ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ