Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...बीसीएम ने नगरपालिका व स्कूल को दिए वाटर कूलर



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की बलरामपुर चीनी मिल द्वारा बलरामपुर फाउण्डेशन के सौजन्य से बढ़ती गर्मी को देखते हुए जनमानस के सहयोग प्रयोगार्थ आदर्श नगरपालिका परिषद-बलरामपुर को 04 आर.ओ. वॉटर कूलर एवं मार्डन पब्लिक स्कूल को भी 01 आर.ओ. वॉटर कूलर उपलब्ध कराये गये ।


नगरपालिका अध्यक्ष डॉक्टर धीरेन्द्र प्रताप सिंह "धीरु सिंह" ने बलरामपुर फाउण्डेशन के इस सामाजिक कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं बलरामपुर फाउण्डेशन को धन्यवाद दिया । उन्होंने बलरामपुर चीनी मिल के सामाजिक सरोकारों को भी सराहा । बलरामपुर चीनी मिल्स लि०, बलरामपुर के मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता ने बताया कि बढ़ती गर्मी के प्रकोप से जनमानस के प्रयोग हेतु बलरामपुर फाउण्डेशन ने 04 वॉटर कूलर नगरपालिका परिषद को उपलब्ध कराये हैं । हमारे द्वारा पूर्व में भी सामाजिक कार्य किये जाते रहे है तथा आगे भी इस प्रकार का सामाजिक कार्य किये जाते रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि गत वर्षों में चीनी मिल द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत बलरामपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लॉण्ट, स्कूली शिक्षा का विकास, बलरामपुर के वैल्कम गेट का निर्माण, बलरामपुर पुलिस को कैमरा सर्विलॉस उपलब्ध कराना, सोलर लाइट व हाई-मॉस्ट टॉवरों का निर्माण, सौन्दर्यांयकरण, महिला सशक्तिकरण के लिये ऊषा सिलाई स्कूल का प्रशिक्षण व 20 सिलाई स्कूलों की स्थापना प्रमुख कार्य किये हैं। चीनी मिल द्वारा 03 तालाबों को भी उनके संरक्षण एवं विकास के लिये गोद लिया गया है। बलरामपुर चीनी मिल्स लि०, बलरामपुर के प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) राजीव अग्रवाल ने बताया कि चीनी मिल सदैव अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति सजग व गम्भीर रहती है। चीनी मिल द्वारा गत् वर्षों में पर्यावरण सुधार के लिये 02 लाख से अधिक पेड़ भी लगाये गये हैं। इस अवसर पर चीनी मिल की ओर से चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) राजीव अग्रवाल, प्रधान प्रबंधक (गन्ना) श्याम सिंह, प्रधान प्रबंधक (यांत्रिकी) योगेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधान प्रबंधक (उत्पादन) एस.डी. पाण्डेय, अपर-प्रधान प्रबंधक (वाणिज्य) बी.एन. ठाकुर, वेलफेयर ऑफीसर एसपी सिंह, मार्डन पब्लिक स्कूल के अशोक गुप्ता, अजय अग्रवाल, विवेक हमीरवासिया एवं जे.पी.एस. तोमर मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे