Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...मतदाता जागरूकता कार्यक्रम



अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में 6 अप्रैल को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज में ‘‘मतदाता जागरूकता अभियान‘‘ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव कुमार मौर्य मुख्य विकास अधिकारी जनपद-बलरामपुर एवं सम्मानित अतिथियों में जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम, डॉ0 राजीव रंजन विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान, स्वीप कोर्डिनेटर, नोडल अधिकारी एनएसएस बलरामपुर-श्रावस्ती एमएलके पीजी कालेज विद्यालय के प्रबन्ध निर्देशक डा0 एमपी तिवारी ने बुके देकर तथा बैज लगाकर एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।


 विद्यालय के ऑडोटोरियम में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता तथा याद की हुयी स्लोगन की प्रस्तुति छात्र-छात्राओं ने किया। भाषण प्रतियोगिता में आयुश, असरफ रजा, पूर्वी, अदिती, स्नेहाशीष, निखिल, मान्या, आदित्य, शेखर, युग, शशांक, अंश तथा उत्कर्ष ने प्रतिभाग किया। जिसमें आयुश तिवारी प्रथम, निखिल त्रिपाठी द्धितीय एवं अदिती भागर्व ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में स्लोगन की प्रस्तुति में शेखर, आदित्य, सुनील, सूर्यांस, अंश, शाशांक, देवांश, अंशुमान, श्रेया तथा आयुशी ने प्रतिभाग किया। जिसमें शेखर तिवारी प्रथम, आदित्य त्रिपाठी द्वितीय तथा शंशाक पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि माननीय संजीव कुमार मौर्य मुख्य विकास अधिकारी जनपद-बलरामपुर ने सभी छात्र-छात्राओं को कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज पूर्ण रूप से सजग रहकर स्थानीय बलरामपुर शहर से लेकर एवं गॉव-गॉव तक मतदान करने के लिए एवं मतदाताओं को बार-बार जागरूक करने के लिए इस अभियान को चलाया, जिससे हम लोग तथा पूरा जिला प्रशासन इनके सतत् प्रयास को हमेशा याद रखेगें। सम्मानित अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को उद्बोधित करते हुए मतदान के महत्व को समझाया। विद्यालय प्रागंण में पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कालेज के छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि संजीव कुमार मौर्य ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम, डॉ0 राजीव रंजन भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने बूढें हो या जवान, सब मिलकर करें मतदान, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, वोट फॉर बेटर इण्डिया, छोड़ो अपने सारे काम, पहले चलो करे मतदान तथा वोट डालने जाना, अपना फर्ज निभाना है। एक विशाल तिरंगे झंडे एवं बैण्ड बाजे के साथ निकलकर रैली में शामिल हुए। रैली विद्यालय से निकलकर निकट कालीथान, टेरा, बिनोहनी तथा पास के छोटे-छोटे गांव में मतदाताओं को जागरूक करते हुए पुनः विद्यालय में आयी। अंत में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा तिवारी ने बताया कि हम सभी लोगो को अपने-अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचकर मतदान देनें अवश्य जायें क्योंकि आपका एक वोट अमूल्य है। इसलिए आप मतदान अवश्य करें। मतदान दिवस को एक महत्वपूर्ण त्योहार के रूप में मनाकर अपनें मत का प्रयोग करें । साथ ही आये हुये मुख्य अतिथि एवं सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे