आयुष मौर्या
धौरहरा खीरी। संत श्रीतुलसीदास की कर्म स्थली श्रीराम वाटिका धाम में चल रहे श्री संत तुलसीदास महोत्सव एवं 27 लक्ष श्रीराम नाम महायज्ञ मे चौथे दिन रविवार को हजारों लोगों ने पहुंचकर यज्ञ स्थल की परिक्रमा की और यज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां डाली। वही राम वाटिका उत्थान समिति के द्वारा आध्यात्मिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 5 से स्नातक तक के करीब सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान परीक्षा प्रभारी के रूप में धीरेन्द्र कुमार,अजीत कुमार आचार्य सरस्वती शिशु मंदिर गुलरिया एवं अनिल कुमार मौर्य संoविo लालजीपुरवा ने परीक्षा सम्पन्न करायी। रात्रि मे रासलीला मे वृंदावन के कलाकारों के द्वारा मीरा बाई का संजीव मंचन किया। जिसे देख के श्रोता भाव विभोर हो गए। दूसरी तरफ समिति ने एक पत्रकार वार्ता क़र पत्रकार बंधुओ से बातचीत करते हुए बताया की श्रीरामवाटिका धाम मे महायज्ञ का कार्यक्रम पिछले तेइस वर्षो से अनवरत चल रहा है इसलिए बार चौबीसंवा रामनाम महायज्ञ हो रहा है। समिति ने बताया की हर वर्ष की तरह इस बार भी निर्धन कन्याओ के दहेज़ रहित विवाह व निशुल्क यज्ञयोपवित कराये जायेंगे। व रामवाटिका धाम के बारे मे बताया और प्रशासन से मांग की की रामवाटिका धाम मे संत तुलसीदास जी द्वारा रामचरित मानस के बाल कांड की जो रचना की गई थी वाह बालकाण्ड को रामवाटिका धाम मे श्रद्धांलुओं के दर्शन के लिए रखवाया जाय। वही समिति इस बार दंगल भी करवा रही है। इस दौरान समिति के प्रबंधक रामकुमार शर्मा, अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ल,समलिया प्रसाद मिश्र महामंत्री, अचल अवस्थी, योगेंद्र मिश्रा, सहित समिति के लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ