बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के गोपसराय स्थित कंपोजिट विद्यालय में सोमवार को अंक पत्र वितरित किया गया। साथ ही कक्षा आठ उत्तीर्ण बच्चों का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया।
क्षेत्र के गोपसराय गाँव स्थित कंपोजिट विद्यालय में परीक्षा पास कर अगली कक्षा में जाने वाले छात्रों को अंक पत्र वितरित किये गए। जिसमें कक्षा आठ के संगीत, शालिनी व रवि ने विद्यालय में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर मान बढ़ाया। उनके अच्छे प्रदर्शन पर सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई प्रदान की। विद्यालय परिवार ने इन बच्चों को पुरस्कृत भी किया। वहीं कक्षा आठ उत्तीर्ण छात्रों के विदाई समारोह का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि नरसिंह नारायण सिंह ने व संचालन शिक्षक हेमंत पांडेय ने किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र पांडेय, चक्रधारी पांडेय, गोपाल कुमार, दीपक, सुमित्रा, किरन, रामकेवल, हरिराम आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ