न्यू पेंशन के विरोध मे अटेवा द्वारा 1अप्रैल को मनाया गया काला दिवस | CRIME JUNCTION न्यू पेंशन के विरोध मे अटेवा द्वारा 1अप्रैल को मनाया गया काला दिवस
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

न्यू पेंशन के विरोध मे अटेवा द्वारा 1अप्रैल को मनाया गया काला दिवस



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़: अटेवा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष मा.विजय कुमार बन्धुजी के आह्वान पर आज 1 अप्रैल को पूरे प्रदेश के साथ ही अटेवा प्रतापगढ़ के बैनर तले पूरे जनपद के कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यस्थल पर बांहों मे काली पट्टी बाध कर nps  का विरोध जताते हुए विभागीय कार्य करते रहे।तथा प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धुजी सहित सभी पदाधिकारियों ने सपरिवार काली पट्टी बांध कर विरोध किया।जिला संरक्षक डा.विनोद त्रिपाठी ने कहा कि 1 अप्रैल 2025 को पूरे प्रदेश के कर्मचारियों की पेंशन बंद करके जबरन न्यू पेंशन स्कीम थोपी गयी थी।जिलाध्यक्ष सी.पी.राव ने कहा कि न्यू पेंशन को लेकर अटेवा2016 से अनवरत विरोध स्वरूप विभिन्न माध्यमों से विरोध करता आ रहा है।आज जनपद के बेसिक शिक्षा,माध्यमिक शिक्षा,पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग के हजारों कर्मचारी बांहों मे काली पट्टी बांध कर विभागीय कार्य करते रहे।

 जिला संयोजिका पार्वती विश्वकर्मा ने कहा कि NPS कर्मचारियों पर जबरन थोपना कहाँ के संविधान मे लिखा है? जब तक पेंशन बहाल नही हो जाती है,अटेवा निरंतर आवाज उठाता रहेगा।जिलाध्यक्ष पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ/सहसंयोजक अयोध्या प्रसाद यादव ने बताया कि पुरानी पेंशन हमारे बुढापे का सहारा है,हम किसी भी दशा मे NPS स्वीकार नही करेगे।

विश्वदीप सिंह जिला सोशल मीडिया प्रभारी ने कहा कि अटेवा एक ऐसा मंच है जो पेंशन की उम्मीदों को जिंदा किया है।जिला महामंत्री पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ रामयश कुरील ने कहा कि जब तक सरकार पेंशन बहाल नही करती है।अटेवा का विरोध जारी रहेगा

  आज जनपद के सभी विभागों,सभी 17 ब्लाकों मे कर्मचारियों ने अपना विरोध दर्ज कराया है।जिसमे विनय प्रताप सिंह,सुरेन्द्र विमल, उमेश मिश्र,सुरजीत कुमार, वेद प्रकाश आर्यन,विश्वदीप सिंह,पुष्पा पाण्डेय, शोभा शर्मा,विजय शंकर गुप्ता, मधु यादव, कंचन यादव, संगीता विश्वकर्मा,राजेन्द्र वर्मा, अखिलेश कुमार,अरशद अली,लालमणि यादव,बबलू सोनी,दिनेश सरोज,रामयस कुरील,करुणा शंकर यादव,डा.सुशील कुमार, सत्येन्द्र प्रताप सिंह, सोहनलाल,राजकुमार,उदय सिंह, आकांक्षा सिंह, अखिलेश प्रताप,प्रतिभा ओझा,धर्मराज,राम विशाल,धनंजय प्रसाद, तीरथ राज,राकेश पाण्डेय, अरविंद कुमार विंद,जय प्रताप,संजय कुमार, मधू यादव,बसंत लाल सरोज,राम सजीवन,पंकज सिंह,रेनू सिंह यादव,नशीमा बानो, प्रतिभा ओझा,बैजनाथ,अमित कुमार, संत कुमार वर्मा, जीतेन्द्र प्रसाद,अरुण कुमार, पन्ना लाल,पंकज सिंह,राजेश यादव,अमरनाथ, सौरभ मिश्र,धर्मेन्द्र बहादुर, उमेश तिवारी,राजू वर्मा, आदि की टीम अनवरत कर्मचारियों को प्रेरित करती रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com