पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा:नवाबगंज थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में नवाबगंज - तरबगंज मार्ग पर सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार अनियंत्रित होकर 01 अन्य कार से टकराते हुए ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि स्कारपियो का अगला टायर ब्लास्ट हो गया। एयर बैग खुलने के बाद भी स्कारपियो सवार 03 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सोमवार की दोपहर करीब 01:40 बजे तरबगंज की तरफ से नवाबगंज की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार स्कार्पियो अचानक बेकाबू हो गयी और सामने से आ रही कार में जोरदार टक्कर के साथ घिसते हुए दूसरी पटरी पर खड़े ट्रक में जा घुसी। स्कार्पियो में सागरिया पट्टी, हनुमान गढ़ी अयोध्या के सत्यदेवदास, चालक व एक अन्य सहित तीन लोग सवार थे। ट्रक में घुसते ही स्कार्पियो का अगला हिस्सा ध्वस्त हो गया व भी टायर फट गया। बल्लीपुर स्थित के आर एस स्कूल के सामने घटी घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों के साथ ही स्कूल के छात्र भी मौके पर इकट्ठा हो गए। पुलिस को सूचना के साथ ही लोग बचाव में जुट गए। एम्बुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को सीएचसी भेजा गया जहां हालत गंभीर देखते होते चिकित्सक ने अयोध्या के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं ट्रक में घुसने से पहले स्कार्पियो ने जिस कार में टक्कर मारी उसमे सवार 04 लोग बाल बाल बच गए। कार चालक रवि प्रकाश दूबे निवासी भगहर बुलंद थाना देहात कोतवाली ने बताया कि महंगूपुर गाँव से वह अपनी बहु की विदाई कराकर घर जा रहे थे। उनके साथ उनके चचेरे भाई उमाशंकर दूबे, बहु निधि व बहु की गोद में सवा साल का बच्चा रमन भी सवार था। जोरदार टक्कर से कार तो क्षतिग्रस्त हो गयी किन्तु उसमे सवार सभी लोग बाल बाल बच गए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ