वायरल वीडियो
डेस्क:जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के लगभग दर्जनभर से अधिक लोग लाठी डंडे लेकर आमने-सामने हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों के महिलाओं और पुरुषों में जमकर लाठी डंडे लात घुसे चले। मारपीट के घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। मामले में दोनों पक्षों की शिकायती पत्र पर पुलिस ने दोनों पक्षों के दर्जनभर से अधिक लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद अंतर्गत नगर कोतवाली क्षेत्र के गदुरहवा दक्षिणी पानी टंकी के पास से जुड़ा हुआ है। दोनों पक्षों ने मारपीट का कारण जमीनी विवाद बताया है।
जमीनी रंजिश
नगर कोतवाली क्षेत्र के बलुहा मोहल्ला के रहने वाले नफीस पुत्र मजीद उर्फ कल्लू का आरोप है कि शुक्रवार के दिन में 11 बजे अपने निर्माणाधीन मकान गदुरहवा दक्षिणी पर अपने भतीजे यासिर के साथ एक अन्य मजदूर को लेकर समान लदवाने गया था। सामान लदवाकर लौट रहा था, इसी बीच सलीम के घर के पास विपक्षीगण वसीम, वजीद पुत्रगण मजीद, सलीम, अ० शईद, वकील, सगीर व बलूहा के रहने वाले सगीर पुत्र लाला कबाड़ी, तुलसीपुर क्षेत्र अंतर्गत पुरौव्वा निवासी अनीस पुत्र जहीर के साथ विपक्षियों के घर की महिलाएं, आठ से दस अन्य लोगों के साथ जमीनी रंजिश के कारण योजनाबद्ध तरीके से एक राय होकर जान से मार देने की नियत से गाली गुप्ता देते हुए सरिया से मार मार कर लहूलुहान कर दिया। मामले में बीच बचाव कर रहे भतीजे मो० यासिर व लेबर अभिषेक को भी मारपीट कर घायल किया।
एक दिन पहले भतीजे की पिटाई
गदुरहवा के रहने वाले सलीम पुत्र अब्दुल हफीज का आरोप है अपने घर के सामने खड़ा था,नफीस पुत्र कल्लू व अन्य तीन अज्ञात व्यक्ति आये,मां, बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए लात-मुक्का थप्पड़ व लोहे की राड से मारने लगे।बचाने के लिए वजीद, आयशा, आयी तो नफीस व उनके साथीगण उन्हे भी मारने-पीटने लगे जिससे गम्भीर चोटें आयी।आरोप है कि विपक्षी जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे, जिसका चाचा का लड़का वीडियो लगा। वीडियो बनाने का विरोध करते हुए असलहा लहरा कर नफीस कहने लगे कि सब को जान से मार दूंगा। इस घटना के पूर्व विपक्षी ने भतीजे को मारपीट दिया था।
मुकदमा दर्ज
दोनों पक्षों के शिकायती पत्र पर नगर कोतवाली पुलिस ने एक तरफ से आठ नामजद, घर की महिलाएं और आठ से दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वही दूसरे तरफ से एक नामजद सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज आदि का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ