गोण्डा, 5 अप्रैल 2024: जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशन में खनन विभाग, खनन माफियाओं के लिए काल बनकर उतरा। गुरुवार के रात गोण्डा के करनैलगंज क्षेत्र में खनन विभाग ने एक ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए एक डम्पर समेत 3 ट्रकों को पकड़ा है। इन वाहनों में मिट्टी, सैण्ड स्टोन और गिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था। यह कार्रवाई खनन विभाग द्वारा अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए की गई है। जिससे खनन माफियाओं में खलबली मची हुई है।
बता दे की जिला अधिकारी ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनपद में कहीं भी अवैध खनन किसी भी दशा में न होने पाए। जिला अधिकारी के निर्देशों के क्रम में क्षेत्र का निरीक्षण करने के दौरान खनन अधिकारी ने बड़ी कार्यवाही की है।
लगा तगड़ा जुर्माना:
खनन अधिकारी डॉ. अभय रंजन ने जानकारी दी है कि निरीक्षण के दौरान करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास डम्पर में करीब 09 घनमीटर साधारण मिट्टी लोड पाया गया, वही ट्रक में 40 घनमीटर सैण्ड स्टोर, गिट्टी पाया गया। दूसरे ट्रक में 35 घनमीटर सैण्ड स्टोन, गिट्टी, पाया गया। इस मामले में कुल 96,200 रुपये का आनलाइन चालान किया गया है।
रेलवे भूमि पर खनन का खेल बंद:
खनन अधिकारी डॉ. अभय रंजन ने बताया कि उनकी टीम ने करनैलगंज रेलवे स्टेशन के पास रेलवे भूमि से अवैध रूप से मिट्टी खनन का खेल भी बंद करवा दिया है। मौके पर खनन कार्य रुकवा दिया गया है और खनन स्थल की पुष्टि तहसील से करायी जाएगी।
खनन माफियाओं को चेतावनी:
खनन विभाग ने सभी खनन माफियाओं को चेतावनी दी है कि वे अवैध खनन न करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खनन विभाग ने कहा है कि वह अवैध खनन पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ