अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में 5 अप्रैल को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, में कक्षा-2 के छात्र-छात्राओं को सामाजिक विज्ञान विषय की अध्यापिका उर्वशी शुक्ला ने संयुक्त परिवार के महत्व एवं परिवार के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। विषय अध्यापिका उर्वशी शुक्ला ने कक्षा-2 के समस्त छात्र-छात्राओं को बताया कि सभी समाजों का जन्म पालन पोषण परिवार में होता है बच्चों का संस्कार करने और समाज में आचार-व्यवहार में दीक्षा करने का काम मुख्य रूप से परिवार का होता है। इसके द्वारा समाज की सांस्कृतिक विरासत एक से दूसरे पीढ़ी को हस्तान्तरित होती है।
परिवार बच्चों का प्रारंम्भिक शिक्षा संस्था होती है। परिवार में प्यार, मदद और बढ़ने के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करता है। जब भी हमे जरूरत होती है और जीवन में कठिन दौर आता है तो परिवार हमें सलाह देने में मदद करते है। संयुक्त परिवार बहु पीढ़ी वाले परिवार है। इसमें परिवार का मुखिया घर का बुजर्ग होता है। पारिवारिक सुख एवं शान्ति के लिए परिवार के सदस्यों के मध्य आपसी स्नेह, विश्वास एवं सम्मान आवश्यक है। इस अवसर पर कक्षा-2 के बच्चों ने अपने परिवार के सदस्यों की भूमिका का निर्वाहन किया जिसमें प्रज्ञा, अकांक्षा, दृश्या, अभिषेक, दिव्यांश, आयुष, अरहमा, जिशान, अतेन्द्र, उजेर आदि छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि परिवार समाज की एक इकाई है । परिवार से मिलकर ही समाज का निर्माण होता है । अगर परिवार के सभी सदस्य स्वस्थ एवं खुशहाल होंगे तो समाज भी खुशहाल होगा। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्या शिखा पाण्डेय सहित अध्यापिका किरन मिश्रा उपस्थित रहीं ।