पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा:नवाबगंज थाना क्षेत्र के चौखड़िया निवासी सुबेदार ने दी गयी तहरीर में गाँव के ही एक व्यक्ति पर मारने पीटने आरोप लगाते हुए शिकायत की है। जिसपर पुलिस द्वारा एससी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
चौखड़िया निवासी सुबेदार ने बताया कि 25 मार्च को दोपहर में दो बजे गाँव के ही हरिचंद्र गुप्ता कि दुकान पर सामान लेने गया था। जहां पहले से मौजूद गाँव के ही विपक्षी सुभाष सिंह ने यह कहकर गाली देना शुरू कर दिया कि तुम्हारे ऊपर मैंने 80 हजार रूपये खर्च किये हैं। गाली देने से मना करने पर सुभाष सिंह ने बहुत मारा पीटा जिससे काफी चोटे आयीं। तथा लोगों के बीच बचाव कराने पर धमकी देकर चला गया । पीड़ित ने बताया कि भयवस उसने अब तक सूचना नहीं दी थी। बचते बचाते वह तहरीर देने आया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना कारित करने वाले के खिलाफ एस सी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ