डी कुमार
गोंडा । हमारे समाज की दिशा व दशा तय करने में अधिवक्ताओ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अधिवक्ता ही गरीबों-पीड़ितों को न्याय दिलाने का भी काम करता है। यह बातें शुक्रवार को बार काउंसिल के सचिव व उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल ने मनकापुर तहसील परिसर में आयोजित बार ऐसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्र किशोर पाठक व संचालन अरुण कुमार पांडेय ने किया।
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि बार काउंसिल के सदस्य मधु सूदन त्रिपाठी, राकेश पाठक ने मां सरस्वती के चित्र पर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
किया स्वागत
तत्पश्चात वरिष्ठ अधिवक्ता सीके पाठक, अध्यक्ष जेपी तिवारी, मंत्री अजय शुक्ल, सुनील सिंह, भास्कर शुक्ल ,विन्दु कुमार उपाध्याय सहित तमाम अधिवक्ताओं ने आए हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य अतिथियों में ग्राम न्यायालय के जज दीपेंद्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी यशवंत राव, एसडीएम न्यायिक विश्वामित्र सिंह, शिक्षक संघ के महामंत्री राधा मोहन पांडेय, जिला शासकीय अधिवक्ता वसंत कुमार शुक्ल, सब रजिस्टार हीमेंद्र उपाध्याय, राहुल शुक्ल, विक्की मिश्र, पहलवान तिवारी, अजय शंकर श्रीवास्तव उर्फ बंटी को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह व फूल माला पहना कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान विशिष्ठ अतिथि गण जिला बार एसोसिएशन गोन्डा के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, संगम लाल द्विवेदी, सिविल बार के महामंत्री दिनेश नरायन पांडेय, पूर्व अध्यक्ष माधव राज मिश्र, पूर्व मंत्री जगन्नाथ शुक्ल को मनकापुर बार एसोसिएशन की तरफ से मोमेटो, अंग वस्त्र फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। अधिवक्ता श्रवण कुमार शुक्ल, कवि केदारनाथ मिश्र, रुचि मोदी, उप निरीक्षक मनोज सिंह व गोन्डा बार के अध्यक्ष व मंत्री ने भी अपने-अपने विचार रखे।
इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर, उमाकांत शुक्ल, अमित शुक्ल,पूर्व अध्यक्ष सीपी वर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, अरविंद भारती, महेश दूबे , विजय प्रताप सिंह, पंकज पाठक, दिनेश कुमार पान्डेय, श्याम लाल शुक्ल, विकास गिरी, सीपी पाठ, राम शंकर मारकर, अम्बरीश तवारीख़, ज्ञानचंद याद, सहदेव यादव , महेश दूरे, नदीम जाफरी, विनय शुक्ला, श्याम नरायन मिश्रआदि तमाम लोग मौजूद रहे।
नवनिर्चित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
यूपी बार काउंसिल के सदस्य मधुसूदन त्रिपाठी ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारणी के पदाधिकारी जिसमे अध्यक्ष जगदीश प्रसाद तिवारी, महामंत्री अजय कुमार शुक्ल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष संदीप कुमार शुक्ल, संयुक्त मंत्री प्रशासन प्रवीण कुमार तिवारी, नित्यानंद पांडेय, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अवधेश कुमार मिश्र, गौरव सिंह, शिखर श्रीवास्तव, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार द्विवेदी, श्याम नरायन मिश्र को सामूहिक रूप से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
प्रस्तुत हुई मनमोहक झांकियां
कार्यक्रम में शिव ताडंव, राधा कृष्ण की झांकी मनमोहक रही। इसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ