Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या: चप्पल से खुला राज



डेस्क:पत्नी के प्रेम संबंधों में बांधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति हत्या करवा दी। लेकिन मौके पर मिले एक चप्पल से पुलिस आरोपी पत्नी और प्रेमी के गिरेबान तक पहुंच गई। पुलिस ने युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है।

बता दे कि 12 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद अंतर्गत लोनार थाना क्षेत्र के भदना गांव के रहने वाले छोटकनू का शव खेत में पड़ा मिला था। उस दौरान छोटकनू के आंख और सिर पर गंभीर चोट पाई गई थी, मृतक का एक कान भी कटा हुआ था, ऐसी स्थिति में शव देखते ही ज्ञात हो गया था कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है।

क्या था पूरा मामला 

दरअसल मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के संबंधों की जानकारी उसके पति को हो गई थी, अवैध संबंध को लेकर पति पत्नी का विरोध करने लगा। जिससे नाराज हुई पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने की ठान ली। इसके बाद प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने की साजिश कर डाली। योजनाबद्ध तरीके से पत्नी ने अपने पति को गेहूं की कटाई करने के बहाने खेत में बुलाया, जहां उसकी हत्या कर दी गई।

कैसे हुआ पर्दाफाश

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक का शव बरामद करने के बाद मृतक के माता गोमता की शिकायत पत्र पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कई लोगों को पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया। इसी पूछताछ के दौरान कई कड़ियों को जोड़ने के उपरांत पुलिस को महिला का गांव के युवक से प्रेम संबंधों की जानकारी हुई। इसी शक के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी छोटी बिटिया और गांव के ही रहने वाले जगदीश के लड़के मधुर पाल से जमकर पूछताछ की।

टूट गए प्रेमी

पुलिस के पूछताछ के दौरान प्रेमी प्रेमिका ने पहले तो इधर-उधर की बात कर उलझाए रखा, लेकिन उनकी एक न चली, पुलिस झूठ को समझ रही थी, तब दोनों टूट गए। आरोपी प्रेमी ने बताया कि वह रोहतक में नौकरी करता है, उसका मृतक के पत्नी से प्रेम संबंध चल रहा है। नौकरी से जब वह गांव आता था तो प्रेमिका से मिलना जुलना होता था।प्रेमिका के पति को इस बात की जानकारी हो गई थी, इसीलिए पति पत्नी के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था। इसके बाद मृतक की पत्नी ने अपने पति को प्रेम के बीच से हटाने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर योजना बना डाली।

कैसे की हत्या

प्रेमी प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि 12 अप्रैल की रात में मृतक की पत्नी छोटी बिटिया गेहूं काटने के बहाने अपने पति को खेत पर लेकर गई थी, छोटी बिटिया का प्रेमी मधुर पाल खेत के फसल में लोहे की रॉड लेकर पहले ही छुपा हुआ था। वहीं पर उसने लोहे के रॉड से छोटकनू के सिर पर जोर से प्रहार करते हुए हत्या करके उसके शव को खेत में फेंक दिया। लोहे के रॉड की धुलाई करके छिपा दिया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 12 अप्रैल को 36 वर्षीय छोटकनू का खेत में शव मिला था। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, घटनास्थल पर एक चप्पल बरामद हुआ जो ना तो मृतक का था और ना ही मृतक के परिवार का था। इसी चप्पल के जरिए पुलिस आगे बढ़ी, मामले का अनावरण करते हुए मृतक की पत्नी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। वजह दोनों के बीच प्रेम संबंध का था।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे