Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज:दबंग ने फोन पर लेखपाल को धमकाया, मुकदमा दर्ज



पं श्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोण्डा) ।नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर घाट के लेखपाल को फोन पर एक दबंग गालीबाज ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने धमकी तक दे डाली। इस मामले में पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।

     लेखपाल संदीप यादव ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि वह दुर्जनपुर घाट में बतौर लेखपाल कार्यरत हैं साथ ही नवाबगंज के दौलतपुर गांव का भी चार्ज उनके पास है। कुछ समय पूर्व देवी नगर गांव के लेखपाल रवीन्द्र कुमार प्रजापति ने मेरे हल्के के सरायखत्री गांव निवासी मृतक श्रीराम पुत्र कालीदीन की वरासत किये जाने हेतु राजस्व गांव दुर्जनपुर की पुरानी खतौनी दी थी। लेकिन उक्त खतौनी फसली वर्ष 1424-29 में मृतक के नाम गाटा संख्या 174/731,97 और 98 दर्ज कागजात थी लेकिन दुर्जनपुर की वर्तमान खतौनी में जांच के समय गाटा संख्या 98 में मृतक का नाम दर्ज नहीं पाया गया था।जिससे की उक्त गाटे पर वरासत नहीं की जा सकी थी शेष अन्य दोनों गाटों में नियमानुसार वरासत कर दी गई थी । इसी मामले को लेकर थाना क्षेत्र नवाबगंज सरायखत्री गांव निवासी रामगोपाल चौहान ने फोन पर वरासत छोड़ दिए जाने के संबंध में अपशब्दों का प्रयोग करते हुए क्षति पंहुचाने की धमकी दी है।

थानाध्यक्ष वजीरगंज अभय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया। है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे