Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नाक रगड़कर मांगी माफी:प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का राधा रानी पर विवादित बयान


                   माफी मांगने, जाने का वीडियो

डेस्क:प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा  राधा रानी को लेकर दिए गए अपने विवादित बयान के लिए माफी मांग ली है। उन्होंने शनिवार को बरसाना स्थित राधा रानी मंदिर पहुंचकर मंदिर की चौखट पर दंडवत प्रणाम किया और राधा रानी के चौखट पर नाक रगड़कर अपनी गलती के लिए क्षमा याचना मांगी।

क्या है माफी मांगने का कारण:

 प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक प्रवचन में कहा था कि राधा रानी बरसाना की रहने वाली नहीं थीं, बल्कि रावल गांव की रहने वाली थीं।

वे यही नहीं रुके थे,उन्होंने यह भी कहा था कि राधा भगवान कृष्ण की रानियों में नहीं हैं।

 कथा वाचक के इन बयानों ने इतना तूल पकड़ा कि संत समाज और ब्रजवासियों में नाराजगी भर गई थी।

क्या हो सकता है माफी का प्रभाव:

 कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा माफी मांगने के बाद विवाद के शांत होने की उम्मीद जताई जा रही है।

 साधु-संतों और ब्रजवासियों ने उम्मीद जताई है कि यह सराहनीय कदम विवाद को समाप्त करने में मददगार होगा।

अतिरिक्त जानकारी:

विवादित बयान सामने आने के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ ब्रज तीर्थ देवालय न्यास द्वारा महापंचायत भी की गई थी।

महापंचायत में साधु-संतों और ब्रजवासियों ने प्रदीप मिश्रा को ब्रज में नहीं घुसने देने का ऐलान किया था।

सार्वजनिक रूप से मांगी माफी 

शनिवार को बरसाना पहुंचकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी से माफी मांगने के उपरांत सार्वजनिक रूप से हाथ जोड़कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि किसी के हृदय को ठेस पहुंचाना हमारा उद्देश्य नहीं था, यार किसी के हृदय को ठेस पहुंची है तो उसके लिए हम माफी मांगते हैं। कथावाचक श्री मिश्रा ने हाथ जोड़कर सभी से निवेदन किया कि मेरे लिए हर हर महादेव, और राधे-राधे शब्दों का प्रयोग करें। मैं सभी संतो महंतों और धर्माचार्य से माफी मांगता हूं। श्री राधा रानी से माफी मांगने, और सार्वजनिक रूप से बृजवासियों संतों महंतों से माफी मांगने का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिससे श्री मिश्रा के विवादित वाक्यों को लेकर उत्पन्न हुई नाराज की के खत्म होने की प्रबल संभावना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे